सपा ने लगाया वाराणसी की सेवापुरी और रोहनिया विधानसभा में मतदान में धांधली का आरोप, पुलिस ने बताया निराधार...
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान को लेकर वाराणसी में मतदान जारी है. सुबह सात बजे ही मतदाता अपने बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंच रहे है. मतदाताओं में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर जारी मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्वीटर) पर ट्वीट कर वाराणसी लोकसभा के सेवापुरी विधानसभा और रोहनिया विधानसभा पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान को लेकर वाराणसी में मतदान जारी है. सुबह सात बजे ही मतदाता अपने बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंच रहे है. मतदाताओं में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर जारी मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्वीटर) पर ट्वीट कर वाराणसी लोकसभा के सेवापुरी विधानसभा और रोहनिया विधानसभा पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.
ट्वीट कर लिखा गया है. वाराणसी लोकसभा के सेवापुरी विधानसभा के बूथ संख्या 68, 68 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं पर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का दवाब बनाया जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो. वहीं ट्वीट पर डीसीपी गोमती जोन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी ने जबाव देते हुए कहा है कि, जांच में ऐसा कोई भी प्रकरण सामने नहीं आया है. मौके पर लोगों से पूछताछ की गई, शिकायत निराधार है. विधानसभा सेवापुरी के बूथ संख्या 68 पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है.
वहीं सपा के ऑफिशियल एक्स से एक अन्य ट्वीट कर वाराणसी लोकसभा की रोहनिया विधानसभा में चुनाव अधिकारियों द्वारा वोटिंग के दौरान धांधली का आरोप लगाया गया है. एक वीडियो शेयर कर लिखा गया है, वाराणसी लोकसभा की रोहनिया विधानसभा में बूथ संख्या 191 , 192 , 193 पर कांग्रेस पार्टी के बटन के ऊपर टेप लगा दिया गया, चुनाव अधिकारियों द्वारा की जा रही धांधली. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
यूपी कांग्रेस ने भी अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल से शिकायत करते हुए लिखा है कि नरेंद्र मोदी अपनी वाराणसी की सीट हार रहे हैं, इसलिए अब भाजपा सरकार प्रशासन की मदद से धांधली करवा रही है!
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की रोहनिया विधानसभा में बूथ संख्या 191, 192, 193 पर कांग्रेस पार्टी के बटन के ऊपर टेप लगा दिया गया है, जिससे मतदाता को कांग्रेस का निशान ना दिखाई दे। ये सरासर बेईमानी है!
जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा बताया गया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा स्वयं मौके पर जाकर उन्हें अवगत कराया गया की शिकायत निराधार है. मौके पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. बूथ पर कांग्रेस पार्टी के एजेंट द्वारा भी शिकायत निराधार होने की पुष्टि की रही है.