वाराणसी में मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह, 11 बजे तक हुई इतनी फीसदी वोटिंग...
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण केमतदान को लेकर वाराणसी में मतदान जारी है. सुबह सात बजे ही मतदाता अपने बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंच रहे है. मतदाताओं में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण केमतदान को लेकर वाराणसी में मतदान जारी है. सुबह सात बजे ही मतदाता अपने बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंच रहे है. मतदाताओं में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
इन दिनों जारी प्रचंड गर्मी और लू के बीच आज मौसम भी सुहाना हो गया है, जिससे मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग के लिए निकल रहे है. युवाओं और बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है.. वहीं वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो 11 बजे तक वाराणसी लोकसभा सीट पर 26.48 फीसदी मतदान हुआ है.
वहीं विधानसभावार की बात करें तो शहर उत्तरी में 25.3 फीसदी, शहर दक्षिणी में 20.34, वाराणसी कैंट में 23.8, उसके बाद रोहनिया में 27.64 और सेवापुरी विधानसभा में 29.28 फीसदी वोटिंग है.
वहीं 9 बजे तक वाराणसी लोकसभा सीट पर 12.91 फीसदी मतदान पड़े. यदि विधानसभावार बात करें तो सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में लोग जागरूक है. सेवापुरी विधानसभा में 14.46 फीसदी, उसके बाद रोहनिया में 13.28 फीसदी, शहर उत्तरी में 13.02 फीसदी, शहर दक्षिणी में 12.03 और वाराणसी कैंट में 11.88 फीसदी है. वहीं, प्राथमिक विद्यालय आदमपुर के बूथ संख्या 58 में VVPAT के खराबी के कारण कुछ देर के लिए मतदान रुका, जिसके बाद तकनीकी खराबी के कारण VVPAT को बदला गया जिसके बाद पुनः वोटिंग चालु हो पाई.