मंडलायुक्त ने मतदान कर लोगों से किया वोट डालने की अपील, मतदाताओं की तत्काल दूर कराई शिकायत...

वाराणसी कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने सपत्नीक परिवार के साथ जेपी मेहता इंटर कॉलेज पर वोट डाले. उन्होंने अपने माता-पिता और पत्नी के साथ सेल्फी प्वॉइंट पर फोटो भी खिंचवाया. इसके साथ ही मतदान करने आये लोगों से व्यवस्थाओं को भी जाना.

वाराणसी,भदैनी मिरर।  वाराणसी कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने सपत्नीक परिवार के साथ जेपी मेहता इंटर कॉलेज पर वोट डाले. उन्होंने अपने माता-पिता और पत्नी के साथ सेल्फी प्वॉइंट पर फोटो भी खिंचवाया. इसके साथ ही मतदान करने आये लोगों से व्यवस्थाओं को भी जाना. मतदान के बाद कौशलराज शर्मा ने मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि आज के मतदान को लेकर वाराणसी की जनता में जबरदस्त उत्साह है. वाराणसी की जनता को बधाई देते हुए मण्डलयुक्त वाराणसी कौशलराज शर्मा ने कहा कि जो लोग अब तक वोटिंग नहीं कर पाए है, वह अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. 

इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने कहा कि वोटर्स अवेयरनेस के लिए सभी सरकारी विभागों, एनजीओ, पत्रकारों और राजनैतिक पार्टियों ने बहुत मेहनत की है. आज जनता ज्यादा से जयादा से वोट डाले जिसकी वजह से देश और विदेश तक बड़ा मैसेज जाए की काशी की जनता ने रिकॉर्ड वोटिंग की है. उन्होंने कहा कि जितने भी वोटर्स को शारीरिक अशक्तता है उनके लिए भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने ईवीएम की समस्या के सवाल पर कहा कि ईवीएम की समस्या जनरली एक दो परसेंट बूथ पर आती ही है, वह समस्याएं सुबह-सुबह आती है. वाराणसी में 22 बूथ पर ईवीएम की समस्याएं आई थी. 3000 बूथ में 22 की संख्या बहुत बड़ी नहीं है। यह समस्या कुछ तकनिकी खराबी या कुछ मतदान कर्मी की सही ट्रेनिंग न लेने की वजह से आई थी, जिसे ठीक करवा दिया गया है, वोटिंग सुचारु रूप से चल रही है.


कमिश्नर कौशल शर्मा ने बताया पांच प्रमुख मतदान केंद्रों पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं के लिए शरबत, बिस्किट, पानी आदि की व्यवस्था किया गया है. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था किया गया। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू तरीके से मतदान हो रहा है. जे0पी0 मेहता इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर मतदान करने आए जितेंद्र सोनकर सहित दो मतदाताओं द्वारा अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र कमिश्नर को दिखाते हुए पर्ची न मिलने की जानकारी दी. जिस पर कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने लोगो के मतदाता फोटो पहचान पत्र की अपने मोबाइल से फोटो खींचकर मौके से ही कंट्रोल रूम को भेजकर शीघ्र समाधान कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया. जिसका असर तत्काल दिखा कि कमिश्नर जैसे ही मौके से रवाना होने हेतु अपने गाड़ी में बैठे, तभी जितेंद्र ने दौड़ते हुए आकर उन्हें बताया कि उसका पर्ची मिल गया.