कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान, झूमकर निकल रहे मतदाता, दोपहर 1 बजे तक का जाने हलचल...

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 37 जिलों में मतदान हो रहा है. जिस कड़ी में वाराणसी में भी मतदान हो रहा है.

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान, झूमकर निकल रहे मतदाता, दोपहर 1 बजे तक का जाने हलचल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 37 जिलों में मतदान हो रहा है. जिस कड़ी में वाराणसी में भी मतदान हो रहा है. वाराणसी में नगर निगम पर जहां मेयर पद पर 11 प्रत्याशी मैदान में है तो वहीं पार्षद के 100 पदों पर 636 उम्मीदवार सामने हैं.  इसके अलावा गंगापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर 4 उम्मीदवार मैदान में हैं तो वहीं 10 वार्ड के लिए 30 प्रत्याशी मैदान में हैं. वाराणसी में 1335 बूथ पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है. जिनमें 115 संवेदनशील तो 45 अतिसंवेदनशील बूथ हैं.

जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक नगर निगम में 24.05 % तो नगर पंचायत गंगापुर में 49.17% मतदान हुए है. 11 बजे तक नगर निगम में 13.49% और नगर पंचायत गंगापुर में 36. 11% मतदान हुए थे. वहीं सुबह 9 बजे तक मात्र नगर निगम में 5.25% और नगर पंचायत गंगापुर में 13.06% वोट डाले गए.

वहीं सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो 6400 से ज्यादा जवान मोर्चा संभाले हुए हैं. जिसमें 3000 सिपाही, हेड कांस्टेबल, दरोगा और इंस्पेक्टर है. 2800 होमगार्ड, चार कंपनी पीएसी और एक कंपनी सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स मुस्तैद है.