जनपद में चल रहा शांतिपूर्ण मतदान, पोलिंग स्टेशनों का अफसर कर रहे निरीक्षण, 11 बजे तक इतने मतदान...

जनपद में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. अफसर लगातार पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारियों से जानकारी ले रहे है.

जनपद में चल रहा शांतिपूर्ण मतदान, पोलिंग स्टेशनों का अफसर कर रहे निरीक्षण, 11 बजे तक इतने मतदान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निकाय चुनाव जनपद में शांतिपूर्ण चल रहा है. जिले के अफसर लगातार संवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर रहे है. मतदान शुरू होने से पूर्व बारिश की वजह से सुबह के समय थोड़ा मतदान धीमा रहा लेकिन सुबह के 9 बजे के बाद मतदान करने मतदान घरों से निकले. 

गुरुवार को 11 बजे के जारी आंकड़ों के मुताबिक जनपद वाराणसी में नगर निगम में 13.49% और नगर पंचायत गंगापुर 36.11% मतदान हो चुके है. वहीं सुबह नौ बजे तक मात्र नगर निगम में 5.25 % नगर पंचायत गंगापुर 13.06% वोट डाले गए थे.

वहीं, जिले के अफसर सभी बूथों के हलचल पर नजर बनाए हुए है. शासन द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने के निर्देश के क्रम में लगातार अफसरों की गाड़ियां बूथों पर दौड़ रही है. अफसर पीठासीन अधिकारियों के लगातार संपर्क में है. मजिस्ट्रेट अपने अपने जोन और सेक्टर में मुस्तैदी से तैनात है. पिंक बूथ पर लेकर महिलाओं में काफी खुशी है.