VHS प्रमुख अरुण पाठक पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा, पत्नी मनीषा बोलीं- पिछले दो सालों से फर्जी मुकदमा दर्ज कर किया जा रहा उत्पीड़न...

विश्व हिंदू सेना प्रमुख अरुण पाठक पर भेलूपुर थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. दिव्यांग बुजुर्ग महिला की तहरीर पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर हुआ है. अरुण पाठक की पत्नी मनीषा ने कहा की षड्यंत्र के तहत पिछले दो सालों से हमारे पति का उत्पीड़न हुआ है.

VHS प्रमुख अरुण पाठक पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा, पत्नी मनीषा बोलीं- पिछले दो सालों से फर्जी मुकदमा दर्ज कर किया जा रहा उत्पीड़न...

वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्व हिंदू सेना (VHS) प्रमुख अरुण पाठक के ऊपर भेलूपुर थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा मुमुक्षु भवन में निवास कर रही आंख से पूरी तरह दिव्यांग 56 वर्षीया बुजुर्ग अन्नपूर्णा सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर प्रकरण में जुट गई है. उधर मुकदमा पंजीकृत होने के बाद विश्व हिंदू सेना प्रमुख अरुण पाठक ने वादी महिला का वीडियो जारी कर सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

पुलिस एफआईआर के मुताबिक अन्नपूर्णा सिंह का आरोप है की वर्ष 2015 में उनके पति सर्वजीत सिंह की मृत्य के बाद जैन धर्मशाला निवासी अरुण पाठक ने जीवन भर साथ रखने और सेवा करने का वादा करके दो किस्तों में डेढ़ लाख रुपए ( 1,50,000) ले लिए. पैसे लेने के बाद अरुण पाठक ने आधी रात में बरसते पानी में घर से निकाल दिया. आरोप है की पीड़िता ने पूर्व में इसकी शिकायत थाना भेलूपुर में की थी.परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई थी. यह भी आरोप है की बैंक से धन निकासी करवाने साथ में अरुण पाठक की पत्नी मनीषा पाठक ही गई थी. जब पीड़िता अपने पैसे वापस मांगने लगी तो पैसा देने से टालमटोल करते रहे और कुछ दिन पूर्व पैसा देने से स्पष्ट मना कर दिया, अब पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है. 

इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दूबे का कहना है की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 420, 406 और 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है. जांचोपरांत जो भी सच्चाई आयेगी उस आधार पर करवाई की जायेगी.

यह भी खबर: जेल से रिहा हुए VHS प्रमुख: सावन के आखिरी सोमवार को जेल भेजे गए थे अरुण पाठक, जेल जाने के बाद दर्ज हुई थी 2 FIR

मैंने अरुण को राखी बांधी है

अरुण पाठक ने आरोप लगाने वाली दिव्यांग बुजुर्ग महिला अन्नपूर्णा सिंह का वीडियो जारी किया है. महिला स्पष्ट रूप से बोल रही है उनके रिश्ते अरुण पाठक से वर्ष 2010 से है जब उनके पति सर्वजीत सिंह जिंदा थे. हमने अरुण पाठक को राखी भी बांधी है. मैं उनके घर जब जाती थी तो बहुत इज्जत देते थे. अरुण पाठक ने एक कुंवारी लड़की की शादी करवाई तो हमें बुलाया था बहुत इज्जत दिया था.

फर्जी मुकदमें कर किया जा रहा प्रताड़ित

अरुण पाठक ने अपना वीडियो जारी कर स्पष्ट रुप से कहा है की हिंदुत्व की बात कहने पर मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है. मैं अभी जेल से 2 दिन पहले ही रिहा हुआ हूं. शुक्रवार की शाम फिर एक दिव्यांग महिला से मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जिससे मेरा रिश्ता भाई-बहन का है. उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने जो कहा है उसका वीडियो जारी किया गया है. मेरे साथ अत्याचार और अन्याय हो रहा है, यह इसलिए हो रहा है की मैं किसी पार्टी या संगठन में नहीं हूं. खुद का संगठन विश्व हिंदू सेना बनाकर हिंदुत्व के लिए लड़ रहा हूं. मुझे न्यायालय पर भरोसा है और मुझे उम्मीद भी वहीं से है. 

पुलिस ने दबाव बनाकर करवाया मुकदमा

(विश्व हिंदू सेना प्रमुख अरुण पाठक की पत्नी मनीषा)

अरुण पाठक की पत्नी मनीषा ने मीडिया से बातचीत कर कहा की पिछले दो सालों से मेरे पति का उत्पीड़न पुलिस कर रही है. दो वर्षों में लगातार हो रहे मुकदमों के कारण जब वह शहर में नहीं थे और उनकी मुलाकात अन्नपूर्णा दीदी से नहीं हो पाई उसी का फायदा उठाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करवाया है. मनीषा सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है की अन्नपूर्णा दीदी अरुण पाठक को भाई मानती है और उन्होंने सच्चाई बताई की पुलिस ने उनसे कहा है की आप मुकदमा करिए गवाह हम लोग पेश करेंगे. 
अरुण पाठक की पत्नी मनीषा ने मांग किया है की पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की जाए और जो भी पुलिसकर्मी शामिल है उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए.