अशफाक नगर में शराब भरी कार छोड़कर भागे दो व्यक्ति, पुलिस ने आबकारी एक्ट में मुकदमा लिखकर गाड़ी किया सीज...

रेवड़ीतालाब के अशफाक नगर में पुलिस की रूटीन चेकिंग देखकर चालक सहित दो व्यक्ति वाहन छोड़कर भाग निकले.

अशफाक नगर में शराब भरी कार छोड़कर भागे दो व्यक्ति, पुलिस ने आबकारी एक्ट में मुकदमा लिखकर गाड़ी किया सीज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रेवड़ीतालाब के अशफाक नगर में पुलिस की रूटीन चेकिंग देखकर चालक सहित दो व्यक्ति वाहन छोड़कर भाग निकले. प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने रविवार सुबह आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वाहन को सीज कर दी है. वाहन में  ROYAL STAG की 30 बोतल और BLENDERS PRIDE की 20 बोतल बरामद हुआ.

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की मुखबीर से सुचना मिली कि एक सफेद कार में दो व्यक्ति कोई नाजायज वस्तु लेकर रथयात्रा की तरफ से भेलूपुर की तरफ आ रहे है.  मुखबिर के सुचना के अनुसार एक तेज रफ्तार कार रथयात्रा की तरफ से गुरुबाग की तरफ आती दिखी. जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो स्पीड बढ़ाकर  नीमामाई की तरफ भागने लगे. जिसे प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर पुलिस ने फोर्स के साथ पीछा किया. दोनों व्यक्तियों ने अशफाक नगर की गली कार घुमाकर भीड़ का फायदा उठाकर  कार छोड़कर भाग निकले. वाहन के निरीक्षण में  ROYAL STAG की कुल 30 बोतल और BLENDERS PRIDE की 20 यानी कुल 50 बोतल बरामद हुई है. रामाकांत दूबे ने बताया की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बिहार का है. गाड़ी नंबर से वाहन स्वामी की तलाश की जा रही है.