फुलवरिया लहरतारा फोरलेन निर्माण में लापरवाही पर दो अधिकारी सस्पेंड, बैठाई गई विभागीय जांच...

वाराणसी फुलवरिया लहरतारा फोरलेन सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने वाले दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. पूरे घटना पर विभागीय जांच बैठा दी गई है.

फुलवरिया लहरतारा फोरलेन निर्माण में लापरवाही पर दो अधिकारी सस्पेंड, बैठाई गई विभागीय जांच...

वाराणसी, भदैनी मिरर। फुलवरिया- लहरतारा फोरलेन पर बने पुल का (रैंप) धंसने और सड़क पर दरार पड़ने की खबर को लोक निर्माण मंत्री ने स्वयं संज्ञान लेकर रिपोर्ट मांगी. देर शाम तक जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया सहायक अभियंता ज्ञानेंद्र वर्मा व अवर अभियंता राजेश कुमार को देषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. वहीं तीन सदस्यीय जांच समिति बनाकर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है.

सड़क पर दरार पड़ने की खबर को संज्ञान लेकर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रमुख सचिव लोनिवि संग प्रमुख अभियंता, राजकीय सेतु निगम के प्रबंध निदेशक और वाराणसी के लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी मांगी है. साथ ही दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सेतु निगम के प्रबंध निदेशक संजीव भारद्वाज ने पत्र लिखकर वाराणसी के मुख्य परियोजना प्रबंधक दीपक गोविल को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. उधर, उपपरियोजना प्रबंधक एसके निरंजन और सहायक अभियंता ज्ञानेंद्र वर्मा ने अपनी रिपोर्ट मुख्य परियोजना प्रबंधक को सौंपते हुए सफाई दी. उन्होंने बारिश के पानी के चलते सड़क बैठने की बात कही. दीपक गोविल के मुताबिक तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है. कोई अन्य अफसर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. जांच समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह, संयुक्त प्रबंध निदेशक ( निविदा कार्य कानपुर), सदस्य रविदत, महाप्रबंधक (गुणवत्ता) लखनऊ और सदस्य संतराज, मुख्य परियोजना प्रबंधक (आजमगढ़) होंगे.