सूदखोरों पर चेतगंज थाने में दर्ज हुआ गैंगेस्टर का मुकदमा, हथुआ मार्केट के व्यापारी थे त्रस्त...
वाराणसी के हथुआ मार्केट के व्यापारियों से दस गुना तक व्याज वसूलने के बाद भी प्रताड़ित करने वाले 3 आरोपियों पर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सूदखोरी के लिए कुख्यात मटरू राय, काशीनाथ व मीठे के तिकड़ी को कमिश्नरेट पुलिस ने जोरदार झटका दिया है. हथुआ मार्केट के व्यापारियों से रंगदारी मांगने और सूदखोरी मामले में आरोपित तीनों के खिलाफ चेतगंज पुलिस ने गैंगस्टर का कार्यवाही की.
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश का कहना है कि तीनों मूल धन से कई गुना सूद वसूली करके व्यापारियों का उत्पीड़न करते थे. व्यापारियों द्वारा रुपये नहीं देने पर दुकानों के कागज पर जबरदस्ती दस्तखत कराते थे. लालपुर-पांडेयपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर रमेश राय उर्फ मटरू और नदेसर निवासी काशी सिंह के खिलाफ चेतगंज थाने में रंगदारी समेत अन्य आरोपों में भी मुकदमा दर्ज है. हथुआ मार्केट के दुकानदार रविंद्र जायसवाल ने रंगदारी और सात लाख की एवज में दस गुना 70 लाख सूद वसूलने, धमकी के मामले में मटरू और काशी खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.