गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी: बाढ़ राहत शिविरों पर नोडल अफसर किए गए तैनात, 256.374 हेक्टेयर फसल हुआ है प्रभावित...

गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी: बाढ़ राहत शिविरों पर नोडल अफसर किए गए तैनात, 256.374 हेक्टेयर फसल हुआ है प्रभावित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक रविवार को भी 1 सेमी प्रति घंटा के रफ्तार में बढ़ाव जारी है. गंगा इस वक्त 71.77 मीटर पर बह रही है, जबकि खतरे का निशान 71.262 ही है. चेतावनी बिंदू 70.262 है. गंगा अब धीरे-धीरे शहर की ओर रुख कर चुकी है. समनेघाट रोड पर भी बाढ़ का पानी पहुंच रहा है. गंगा में बाढ़ की वजह से वरुणा में भी पलट प्रवाह ने संकट पैदा कर दिया है. उधर जिला प्रशासन बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों तथा राहत शिविरों में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों के लिये युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू कर दिया है. 

जनपद में चिन्हित बाढ राहत शिविर की कुल संख्या 40 है, जबकि क्रियाशील बाढ़ राहत शिविर की संख्या 18 हैं. बाढ़ राहत शिविर में अब तक कुल 601 परिवार के 3109 लोग रूके हैं जिसमें 12 वर्ष से कम बच्चों की संख्या 916 एवं वृद्धों की संख्या 245 है. बाढ़ राहत शिविर में भोजन सामग्री वितरित किया जा रहा है. 

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक बाढ़ राहत शिविर पर उप जिलाधिकारी/अपर नगर मजिस्ट्रेट/तहसीलदार/नायब तहसीलदार को नोडल बनाया गया है. बाढ़ राहत शिविर में रह रहे व्यक्तियों हेतु भोजन, पानी की समुचित प्रबंध किया गया है. बाढ़ से जनपद के कुल 19 वार्ड, 93 ग्राम सभा सहित कुल 112 ग्राम एवं वार्ड के 11 हजार 017 लोग प्रभावित हुए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक जनपद में 256.374 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुए हैं.