नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले सरगना सहित दो गिरफ्तार, चलाते थे फर्जी कॉल सेंटर...
साइबर क्राइम थाने ने नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले सरगना सहित दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, एसीटीएम, पासबुक और चेकबुक बरामद किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। साइबर क्राइम थाने ने नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले सरगना सहित दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, एसीटीएम, पासबुक और चेकबुक बरामद किया है.
साइबर क्राइम थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र ने बताया की जौनपुर निवासी श्रेयांस कुमार मिश्रा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि ऑनलाइन जॉब अप्लाई करने के नाम पर वेबसाइट के माध्यम से उसने 11 लाख रुपए की ठगी हो गई है. शिकायत दर्ज कर जब छानबीन शुरु की गई तो दिल्ली के कालकाजी से फर्जी कॉल सेंटर चलने की खबर मिली.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की ऑनलाइन रोजगार की तलाश करने वाले व्यक्तियों द्वारा प्रायः sign.com, Naukari.com, www.foundit.in वेबसाइटों पर डाला जाता है. साइबर अपराधी यहीं से रिज्यूम निकालकर बेरोजगारों से संपर्क करके ठगी करते है. गिरफ्तार आरोपियों में संगम बिहार थाना तिगरी निवासी रोहित कुमार और अतीत कुमार है. आरोपियों के पास 15 कीपैड मोबाइल, 3 एंड्रॉयड मोबाइल, 3 आईओएस मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड, 8 पासबुक, 8 चेकबुक, 30 सिमकार्ड, कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर, दो चार पहिया वाहन, ₹ 5300 नगद, 7 फर्जी बैंक अपॉइंटमेंट लेटर शामिल रहे.