रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता: दर्जनों चोरी की बाइक और पुर्जों के साथ दो गिरफ्तार, डीसीपी ने टीम को दिया इनाम...
कमिश्नरेट की रामनगर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी की दर्जन भर वाहनों, पुर्जों और काटने के उपकरण के साथ अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड सहित सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट की रामनगर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी की दर्जन भर वाहनों, पुर्जों और काटने के उपकरण के साथ अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड सहित सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने शनिवार को अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर बताया कि शनिवार की भोर में वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रामनगर प्रभारी निरीक्षक ने मय फ़ोर्स के साथ ढुंण्ढ़राज पुलिस (हाईवे) के पास दो अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को धर-दबोचा।
15 लाख के वाहन बरामद
डीसीपी के मुताबिक़, पकड़े गये अभियुक्त क्रान्ति राजभर उर्फ दिनेश निवासी कुरहुआ थाना रोहनियां और हैदर अली उर्फ टाटा निवासी गरोडी थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर है। इनके क़ब्ज़े से 9 मोटर साईकिल, 2 एक्टिवा स्कूटी, एक गाड़ी की बाडी चेचिस नं0, 4 बैटरी, 3 टंकी (बाइक), 3 रिम टायर सहित (बाइक), 1 साइलेन्सर, शाकर व अन्य गाड़ियो के पार्टस/ स्क्रैप व औजार व विभिन्न गाड़ियो के नम्बर प्लेट बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित क़ीमत 15 लाख रुपये है।
इकबालिया बयान
पूछताछ पर हैदर ने बताया कि हम तीनों (क्रान्ति राजभर, हैदर अली उर्फ टाटा, अयान) मिलकर चेतगंज पानदरीबा के पास से मोटरसाइकिलो को 2 दिन पहले सुबह में चुराये थे। वहाँ से अयान के घर रख दिया था। इन मोटर साइकिलों को साथियों के साथ मिलकर अपने घर गाड़ी को काटने के लिए ले जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह, अमित कुमार त्रिपाठी, हेका. रविन्द्र कुमार सिंह, का. गौरव भारती, विनय कुमार सिंह और शिवबाबू पाल शामिल रहे। गिरफ़्तार करने वाली टीम को डीसीपी काशी जोन ने 20,000 रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।