चोरों ने अपार्टमेंट से उड़ाए लाखों रुपए नगदी सहित सामान, बड़ागांव पुलिस खुलासे के करीब...

चोरों ने एक अपार्टमेंट को निशाना बनाकर कमरे से लाखों रुपए नगदी सहित सामान उड़ा दिया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

चोरों ने अपार्टमेंट से उड़ाए लाखों रुपए नगदी सहित सामान, बड़ागांव पुलिस खुलासे के करीब...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सातो महुआ स्थित चन्द्रा अपार्टमेंट को चोरों ने निशाना बनाया और चालीस लाख नक़दी समेत अन्य सामानों पर अपना हाथ साफ़ किया. सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची बडागांव पुलिस मुक़दमा दर्ज करके जांच में जुट गई. तहरीर के आधार पर शुक्रवार को पुलिस अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ धारा 454 और 380 के तहत मुक़दमा दर्ज किया था. वहीं, सूत्रों की माने तो पुलिस खुलासे के काफी करीब पहुंच चुकी है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में भी लिया है. 

घर बनवाने के लिए रखा था नक़द

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक़, मूल रूप से ग्राम कुवँरदा थाना लाइन बाजार जौनपुर निवासी कृष्णकान्त यादव उर्फ रोहित पुत्र श्री जवाहर लाल यादव वर्तमान में चन्द्रा अपार्टमेंट सातो महुआ बड़ागाँव में रहते है. उन्होंने बताया कि, अपने व्यापार और कृषि कार्य से जुटे पैसे से अपना निजी घर बनवाने और जमीन क्रय करने के लिए 40 लाख रुपये इक्ट्ठा किए थे. बीते बुधवार की शाम उन्होंने कमरे में 40 लाख रुपये अन्य सामानो के साथ रख दिया था. रात्रि में जब वह वापस आये तो देखा कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा 40 लाख रुपये नगद व कुछ अन्य सामान गायब थे. काफी खोजबीन के बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.

आयकर विभाग को दी गई जानकारी

वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बड़ागाँव पुलिस ने मामले को 24 घण्टे के अंदर ही वर्क आउट कर लिया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। साथ ही चोरी के 40 लाख रुपये और सामान रिकवर हो गया है। पुलिस द्वारा इतनी बड़ी रकम को देखते हुए आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी।