झारखंड की अंकिता को वाराणसी के भारत माता मंदिर पर दी गई श्रद्धांजलि, हत्यारे को फांसी देने की मांग...
काशी में भी हिंदू ईको सिस्टम के लोगों ने हत्यारे को फांसी देने की मांग की. सिगरा स्थित भारत माता मंदिर में मृतका अंकिता को श्रद्धांजलि देते हुए नारेबाजी कर मांग किया की प्रशासन हत्यारा शाहरुख को फांसी की सजा दें.
वाराणसी, भदैनी मिरर। झारखंड सहित पूरे देश में दुमका की बेटी अंकिता की मौत पर बवाल मचा हुआ है. देश भर से लोग अंकिता की मौत से गुस्से में हैं. सभी एक स्वर में हत्यारे के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. काशी में भी हिंदू ईको सिस्टम के लोगों ने हत्यारे को फांसी देने की मांग की. सिगरा स्थित भारत माता मंदिर में मृतका अंकिता को श्रद्धांजलि देते हुए नारेबाजी कर मांग किया की प्रशासन हत्यारा शाहरुख को फांसी की सजा दें. पेट्रोल डालकर एक बच्ची को जिंदा जलाना मानवता के खिलाफ है.
इस दौरान हिंदू ईको सिस्टम की जिलाध्यक्ष शालिनी गोस्वामी ने कहा की झारखंड में एक बेटी जो देश का भविष्य थी उसे सरेआम जलाकर मार दिया गया यह बेहद निंदनीय है। उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सरेन पर सवाल उठाते हुए कहा की यदि सीएम समय पर इसकी सुध लेते तो अंकिता की जान बच सकती थी। उन्होंने कहा की जिस अस्पताल में अंकिता को भर्ती किया गया था, वहां किसी भी प्रकार की कोई सुविधा न होने के कारण अंकिता की जान गई है।
उन्होंने कहा की झारखंड को भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी जैसा सीएम चाहिए ताकि यूपी की तरह वहां की भी बेटियां, महिलाएं बेखौफ होकर जीवन जी सकें। उन्होंने मांग किया की शाहरुख को भी जिंदा जला दिया जाय और उसे भी बिना किसी सुविधा के तड़पता हुआ छोड़ दिया जाय तब जाकर अंकिता के साथ सही न्याय होगा।