बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने CM पहुंच रहे वाराणसी, CP ने वर्चुअल बैठक कर दिए अफसरों को निर्देश...

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और पीड़ितों का हाल जानने के लिए  बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँच रहे हैं।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने CM पहुंच रहे वाराणसी, CP ने वर्चुअल बैठक कर दिए अफसरों को निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और पीड़ितों का हाल जानने के लिए  बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँच रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां गंगा में एनडीआरएफ की टीम के साथ निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। 

जिसके लिए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने आला अधिकारियों संग वर्चुअल बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ने अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, डीसीपी काशी आरएस गौतम, एडीसीपी काशी त्रिलोचन त्रिपाठी और एसीपी भेलूपुर के साथ वीसी की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।  इस दौरान आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

सीएम दोपहर बाद चंदौली के बलुआ से सीधे बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग द्वारा अस्सी पहुचेंगे वहां से एनडीएआरएफ की बोट से गंगा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। इसके बाद गोयनका विद्यालय के राहत शिविर में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जानेंगे और उन्हें राहत सामाग्री भी बांटेंगे।