2 सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से घट रहा गंगा का जलस्तर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सकीय सेवा मिलने में दिक्कत है तो इस नंबर पर करें संपर्क...

वाराणसी में गंगा के जलस्तर में भी अब 2 सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से कमी दर्ज की जा रही है. यह क्रम मंगलवार शाम से जारी है. उधर गंगा का जलस्तर कम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

2 सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से घट रहा गंगा का जलस्तर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सकीय सेवा मिलने में दिक्कत है तो इस नंबर पर करें संपर्क...

वाराणसी,भदैनी मिरर। गंगा के जलस्तर में मंगलवार रात से 1 सेमी प्रति घंटा घटोत्तरी शुरु हो गई है. बुधवार सुबह केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक 2 सेमी की रफ्तार से जलस्तर कम होने लगा है. गंगा के जलस्तर कम होने से अब काशीवासियों ने राहत की सांस ली है. फिर भी खतरा बिंदु 71.262 मीटर है और अभी गंगा का जलस्तर 71.98 मीटर है.

उधर, चिकित्सा विभाग ने भी बाढ़ प्रभावित जनता की सुधि लेने लगा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है. सीएमओ डाक्टर संदीप चौधरी ने बताया की आशा, एएनएम को गर्भवती महिलाओं के लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा की बाढ़ को हम बाधा नहीं बनने देंगे, हमारा पूरा प्रयास है की प्रसव पूरी तरह सुरक्षित हो. सीएमओ ने कहा की चिकित्सकीय सुविधा मिलने में यदि किसी को कोई परेशानी हो रही है तो वह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीयूष राय के मोबाइल नम्बर 9450020097 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, जल पुलिस के आलावा स्थानीय पुलिस बाढ़ पीड़ितों को युद्ध स्तर पर राहत एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटो को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं.

सबसे ज्यादा सदर तहसील बाढ़ से प्रभावित है, जिसमें 20 और राजातालाब तहसील में 1 सहित जनपद में कुल 21 बाढ़ राहत शिविर क्रियाशील की गई है.