CM ने वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अस्सी स्थित गोयनका विद्यालय में बांटी राहत सामग्री...
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके है. खराब मौसम के कारण उनका उड़न खटोला काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के हेलीपैड पर उतरा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके है. खराब मौसम के कारण उनका उड़न खटोला काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के हेलीपैड पर उतरा. जहां जिले के अफसरों और बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया.
जिसके बाद मुख्यमंत्री सीधे अस्सी घाट पहुंचे. मुख्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ की रेस्क्यू बोट पर सवार होकर गंगा और वरुणा नदी के माध्यम से नदी से सटे बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री को राज्य में और विशेष रूप से वाराणसी में बाढ़ प्रभावित इलाकों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित मारुति नगर के आस पास के क्षेत्रों का दौरा किया गया और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी बांटी. रात-दिन राहत बचाव अभियान में जुटे हुए एनडीआरएफ के जवानों और उनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं मानव सेवा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खूब सराहा और बचाव अभियानों में जुटी उनकी टीम को प्रोत्साहित किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोयनका विद्यालय पहुंचे, जहां पीड़ितों को उन्होंने राहत सामग्री बांटी. इस दौरान सीएम ने कहा की बाढ़ पीड़ितों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, सरकार पूरी तरह मदद को तैयार है. बाढ़ पीड़ितों की सेवा में किसी चीज की कमी न हो. इस दौरान जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा के अलावा वाराणसी के मंत्री प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक नीलकंठ तिवारी के अलावा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा मौजूद रहे.