वाराणसी के 4 डीसीपी का ट्रांसफर, शासन ने बड़े स्तर पर किया आईपीएस अफसरों का तबादला...

वाराणसी के 4 डीसीपी का ट्रांसफर, शासन ने बड़े स्तर पर किया आईपीएस अफसरों का तबादला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन ने एक साथ मंगलवार को 37 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. सूची में वाराणसी कमिश्नरेट के 4 डीसीपी के नाम शामिल है. लंबे समय से जनपद में टिके अफसरों का तबादला चुनाव के मद्देनजर हुआ है.

तबादला होने वाले सूची में डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ बनाया गया है.
वहीं, डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम को पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर, डीसीपी गोमती प्रबल प्रताप सिंह को पुलिस उपायुक्त लखनऊ, डीसीपी यातायात विक्रांत वीर को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेननायक बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू डी प्रदीप कुमार को 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र का सेननायक बनाया गया है.

लखनऊ में डीसीपी रहे श्याम नारायण सिंह को वाराणसी में डीसीपी बनाकर भेजा गया है, पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक रहे पंकज कुमार पांडेय को 34वीं वाहिनी पीएसी का सेननायक बनाया गया है. डीसीपी कानपुर नगर रहे प्रमोद कुमार को डीसीपी वाराणसी, डीसीपी लखनऊ रहे हृदेश कुमार को डीसीपी वाराणसी बनाकर भेजा गया है.

इसके साथ ही एडीसीपी वाराणसी के पद पर IPS अंकिता शर्मा का वाराणसी तबादला निरस्त किया गया है. आईपीएस श्रुति श्रीवास्तव ADCP वाराणसी बनी है, IPS नीतू ADCP वाराणसी बनाई गईं, IPS आकाश पटेल भी ADCP वाराणसी बनाए गए है.