कानफाडू आवाज वाले वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का शुरु हुआ अभियान, मोडिफाइड साइलेंसर मिला तो पड़ेगा भारी...

बच्चे और वृद्धों के लिए सड़क पर समस्या का सबब बने मोडिफाइड साइलेंसर के कानफाड़ू आवाज वाले वाहनों के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया है.

कानफाडू आवाज वाले वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का शुरु हुआ अभियान, मोडिफाइड साइलेंसर मिला तो पड़ेगा भारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दोपहिया वाहनों के साइलेंसर में मोटर व्हीकल अधिनियम के प्रावधानों को दरकिनार कर मनमर्जी से परिवर्तन कराकर कानफाड़ू साइलेंसर के खिलाफ  कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस खासकर बुलेट चला रहे युवाओं को रोककर जांच कर रही है. कुछ वर्ष पूर्व भी यह अभियान तत्कालीन पुलिस कप्तान अमित पाठक ने चलवाया था, जब शहर के लगभग थाने बुलेट से भर गए थे.

इधर कुछ दिनों से एक बार फिर शहर में कंपनी के साइलेंसर में मोडिफाइड करवाकर कानफाड़ू आवाज में युवा बुलेट चला रहे थे. जिससे बच्चे और खासकर वृद्धों को सड़क पर काफी दिक्कत हो रही थी. जनता की शिकायत को ध्यान में रखते हुए सीपी ने निर्देशित किया है की ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले ऐसे सभी वाहनों पर कार्रवाई की जाए. सीपी ने निर्देशित किया है की चेकिंग के नाम पर दुर्व्यवहार न हो मगर उन वाहनों के खिलाफ व्हकील एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए ताकि सड़क पर चलने वाली जनता को कानफाडू आवाज से दिक्कत न हो.