बाल विद्यालय और आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय की डोमरी शाखा में शिक्षक दिवस धूम-धाम से मनाया गया।

बाल विद्यालय और आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

वाराणसी,भदैनी मिरर। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय की डोमरी शाखा में शिक्षक दिवस धूम-धाम से मनाया गया। समारोह की शुरूआत उप-प्रबन्धक मुकुल पाण्डेय ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से आमन्त्रित सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए बताया की गुरु शिष्य की परंपरा के निर्वहन के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया की डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में इसलिए मनाते हैं क्योंकि वह एक श्रेष्ठ शिक्षक थे। उप राष्ट्रपति पद पर रहते हुए भी उन्होंने अपने अंदर के शिक्षक को जीवित रखा  था इसलिए उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओं ने गीत की प्रस्तुति की। इसके साथ ही छात्रों ने भी विभिन्न कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति की। कार्यक्रम में  किरन शर्मा, सोनिया त्रिपाठी, श्वेता पाण्डेय, मुद्रिका मिश्रा, पीयूष दुबे, नीलम गुप्ता, राजू सर, हरेन्द्र पाण्डेय, दीपक कुमार मिश्रा, सन्तोष कुमार तिवारी चन्द्रदीप सिंह समेत विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।