लखनऊ के होटल में अग्निकांड के बाद CP वाराणसी का निर्देश, निजी अस्पतालों और होटल में फायर उपकरणों की होगी जांच...
लखनऊ के एक होटल में सोमवार की सुबह हुए अग्निकांड के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने एडवाइजरी जारी कर मातहतों को निर्देश दिया है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। लखनऊ के एक होटल में सोमवार की सुबह हुए अग्निकांड के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने एडवाइजरी जारी कर मातहतों को निर्देश दिया है की किसी भी दशा में जनता के जान को जोखिम में नहीं डाला जा सकता. उन्होंने कहा की कमिश्नरेट के सभी होटल, निजी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जाए.
उन्होंने चीफ फायर ऑफिसर को निर्देशित किया है की निजी अस्पतालों और होटल्स में इमरजेंसी एग्जिट, फायर एनओसी की जांच पूरी की जाए. होटल, अस्पताल में फायर उपकरण दुरुस्त है की नहीं या वह क्रियाशील है की नहीं इसकी सुनिश्चितता जांच ली जाए. उन्होंने निर्देशित किया है की निजी अस्पतालों में अग्निशमन विभाग फायर सेफ्टी ऑडिट करेगा. विभाग द्वारा जिला एवं पुलिस प्रशासन संयुक्त अभियान भी चलाया जाएगा ताकि होटलों और अस्पतालों के चेकिंग अभियान में तेजी आए.
बता दें, लखनऊ शहर के बीचोबीच स्थित हजरतगंज के होटल लेवाना में सोमवार सुबह आग लग गई. जब आग लगी, तब होटल के अंदर कई गेस्ट मौजूद थे. इस हादसे में कुछ के मौत होने की खबर है जबकि 15 घायल हैं. जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है.