महिलाकर्मी से पॉपुलर अस्पताल के कर्मचारी ने की छेड़खानी, FIR दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस...

एक बार फिर पॉपुलर अस्पताल के कर्मचारी ने सहयोगी महिलाकर्मी के साथ गंदी हरकत की है. आरोपी गौरव कुमार राठी के खिलाफ भेलूपुर पुलिस ने रविवार रात गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

महिलाकर्मी से पॉपुलर अस्पताल के कर्मचारी ने की छेड़खानी, FIR दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कभी मरीजों के साथ बत्तमीजी तो कभी लापरवाही से होने वाले मरीज के मौत के बाद परिजनों के हंगामे के कारण ककरमत्ता स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल अक्सर ही सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर इस अस्पताल के कर्मचारी ने सहयोगी महिलाकर्मी के साथ गंदी हरकत की है. आरोपी गौरव कुमार राठी के खिलाफ भेलूपुर पुलिस ने रविवार रात गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

आरोप है की ककरमत्ता, डीएलडब्लू की ही रहने वाली एक महिला पिछले डेढ़ वर्षों से पापुलर हॉस्पिटल में पैथोलजी रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्य  करती है. कुछ माह से इस अस्पताल का कर्मचारी गौरव कुमार राठी जो पापुलर हास्पीटल में ही कार्य करता है वह महिला रिसेप्सनिस्ट को घूरता और गंदे इशारा करता था. इस हरकत को वह इग्नोर करते हुए अपना काम करती रही. आरोप है की 2 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे जब महिला रिसेप्सनिस्ट अपने चैम्बर की तरफ जा रही थी तो रास्ते में गौरव कुमार राठी ने महिला को छूने की कोशिश की. महिला रिसेप्सनिस्ट ने इसका विरोध किया तो उसने मारपीट और धमकी दी. जिसके बाद डरी सहमी महिला रिसेप्सनिस्ट ने अपने घरवालों को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसके भाई व पिता अस्पताल पहुंचे और इस घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम को दी. मीडिया में यह बात आने के बाद पुलिस इस मामले में मुकदमा रविवार को दर्ज किया है.

उधर, प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया कि महिला की तहरीर पर आईपीसी की धारा 294, 354, 323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तहरीर मिलते ही आरोपी पर निरोधात्मक करवाई की जा चुकी है. बाकी जांच प्रचलित है, दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.