मैकेनिक सहित तीन बाइक चोर गिरफ्तार: आंख झपकते ही नाबालिग कर देता है मोटर साइकिल पार, तेल खत्म होने पर खड़ी कर देते है बाइक...

सारनाथ पुलिस ने मैकेनिक सहित तीन बाइक चोर गिरफ्तार किया है. इसमें एक नाबालिग भी है जो आंख झपकते ही मोटर साइकिल पार कर देता है. अभी तीन महीने पहले ही वह सुधार गृह से छूटा था.

मैकेनिक सहित तीन बाइक चोर गिरफ्तार: आंख झपकते ही नाबालिग कर देता है मोटर साइकिल पार, तेल खत्म होने पर खड़ी कर देते है बाइक...
दीपक और पंचम को मीडिया के सामने पेश करती डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह.

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ पुलिस ने दो वाहन चोर और एक मैकेनिक को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की कुल मोटरसाइकल और मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद किए है. इसका खुलासा प्रेस कांफ्रेंस कर डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने किया है. गिरफ्तार चोरों में एक नाबालिग है. जिसकी उम्र महज 15 साल है, लेकिन वह आंख झपकते ही भीड़भाड़ वाले इलाके से मोटर साइकिल पार कर देता है. मीडिया के सामने पेश किए गए वाहन चोर की पहचान निवासी रसूलगढ थाना सारनाथ दीपक चौहान और मैकेनिक पंचम भारद्वाज निवासी रसूलगढ थाना सारनाथ है. डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया की इनकी गिरफ्तारी रविवार सुबह 6 बजे चन्द्रा चौराहे के पास मोटर साइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगा. जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरघार कर हिकमत अमली से हिरासत पुलिस में लिया गया।

तीन पहले पहले ही सुधार गृह से छूटा था नाबालिग

नाबालिग ने सारनाथ पुलिस को बताया की 23 अक्टूबर को खजुरी कालोनी थाना लालपुर से चोरी किए गए बाइक को लेकर मैं अपने मित्र दीपक चौहान को बेचने के लिये जा रहा था जहां मैने पहले भी 2 और मोटर साइकिले चोरी करके बेचा है.उसके पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग की निशानदेही पर रसूलगढ़ रेलवे क्रासिंग के पास से दीपक चौहान और पंचम भारद्वाज को चोरी की  स्प्लेन्डर प्लस व एक एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया. बाल अपचारी ने बताया गया कि वह पिछले तीन महिने पहले रामनगर सुधार गृह से वाहन चोरी में छूटा हूँ. मैं अपने साथियों से मिलकर बनारस में भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रो से गाड़ी को चोरी करते हैं चोरी की गई गाड़ियो को रसूलगढ़ रेलवे क्रांसिग के पास गाडी रिपयेरिंग करने वाले मिस्री पंचम भारद्वाज के दुकान पर गाड़ियो के पार्टस बदलवा देते हैं जिससे पुलिस से पकड़े जाने का डर नही रहता है. 

तेल खत्म होते ही गाड़ी कर देते थे खड़ी

पुलिस को बरामद वाहनों के बारे में नाबालिग चोर ने बताया की सी.डी. डीलक्स 110 को थाना लालपुर पाण्डेयपुर से तथा स्पेण्डर प्लस रंग ग्रे को थाना लंका से तथा स्कूटी को चेतगंज के जगतगंज से चुराये थे. इन गाड़ियो को दीपक चौहान ने पंचम भारद्वाज मिस्त्री के पास पार्टस बदलने के लिये दिये थे, कुछ गाडियो को हमलोग चुराकर शहर में भ्रमण करते हैं, जहाँ पर तेल खत्म हो जाता है वही पर खड़ी कर देते हैं. कुछ दिन पहले दशाश्वमेघ से अपाची गाड़ी चुराकर शहर में घुमकर काल भैरव वाली गली में खड़ी कर दिये ते क्योकिं तेल खत्म हो गया था.