छठ को लेकर CP ने बताया तैयारियों के बारे में, जाने दोनों जोन के डीसीपी को क्या दिया निर्देश...
महापर्व छठ सकुशल संपन्न कराना भी पुलिसकर्मियों के लिए एक टास्क है. सीनियर अफसर लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
वाराणसी,भदैनी मिरर। अस्ताचलगामी सूर्य को महापर्व छठ की व्रती महिलाएं आज शाम अर्घ्य देंगी. इसको लेकर काशी में गंगा के दोनों तरह, वरुणा नदी, कुंड, तालाब, सरोवरों पर महिलाओं की भीड़ आनी शुरु हो गई है. जिसको लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कमिश्नरेट के दोनों जोन काशी और वरुणा के डीसीपी को निर्देश जारी किया है. सीपी ने कहा है की कमिशनरेट के समस्त प्रमुख घाटों एवं कुंडों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. साथ ही दोनों डीसीपी को निर्देशित किया गया है कि प्रमुख पूजा स्थानों का स्वयं भ्रमण करें.
जाम की स्थिति से निपटने के लिए सीपी ने एडीसीपी ट्रैफिक को टास्क दिया है कि श्रद्धालुओं को यातायात संबंधित कोई असुविधा न हो. उन्होंने बताया की कमिश्नरेट के सभी एंटी रोमियो स्क्वाड की ड्यूटी संवेदनशील इलाकों में लगाई गई है, साथ ही सादे कपड़े में महिला पुलिस भी तैनात है. किसी भी दशा में महिलाओं और युवतियों से अभद्रता करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जल पुलिस, पीएसी, एनडीआरएफ की टुकड़ियों को पर्याप्त मात्रा में डेप्लॉय किया गया है. पर्व के दौरान सीनियर ऑफिसर स्वयं भ्रमण कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.