लंका में चोरों ने मकान के पांच फ्लैट को खंगाला, नगदी-आभूषण पार...

लंका में एक तरफ जहां पुलिस रोज रूट मार्च का फोटो डालकर कानून व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त होने का दावा करती है, तो दूसरी ओर बेखौफ चोरों ने बंद मकान के पांच फ्लैट को खंगाल दिया.

लंका में चोरों ने मकान के पांच फ्लैट को खंगाला, नगदी-आभूषण पार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका में एक तरफ जहां पुलिस रोज रूट मार्च का फोटो डालकर कानून व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त होने का दावा करती है, तो दूसरी ओर बेखौफ चोरों ने बंद मकान के पांच फ्लैट को खंगाल दिया. घटना की जानकारी तब हुई जब किरायेदार गांव से होली मानकर वापस लौटे. सूचना पर पहुंची लंका पुलिस ने मौका मुआयना करके लौट गई.

बताया जा रहा है कि कृष्णा नगर कॉलोनी (सामनेघाट) लंका में हरिओम तिवारी का तीन मंजिला मकान है. जिसमें पांच किरायेदार अलग-अलग फ्लैट में रहते है. सभी किरायेदार अपने परिवार के साथ अपने-अपने गांव होली मनाने गए थे. इस बीच को घर को बंद देखकर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. पांचो किरायेदारों के फ्लैट के कमरों का ताला तोड़कर ₹52 हजार 500 रुपए नगद और करीब 10 लाख 70000 हजार रुपए तक का गहना उठा ले गए. घर में चोरी होने की जानकारी मंगलवार को किरायेदारों के वापस लौटने के बाद हुई.

किरायेदारों ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है. किरायेदारों में अरुण द्विवेदी चकिया चंदौली के रहने वाले हैं. रविकांत पटेल मोहनिया बिहार के हैं. संतोष तिवारी गाजीपुर के रहने वाले वह लखनऊ पुलिस में उनकी पोस्टिंग है. अजीत चौबे रामगढ़ मोहनिया के रहने वाले हैं. पुनीत उपाध्याय रामगढ़ मोहनिया के हैं. मकान मालिक हरिओम तिवारी कृष्णा नगर में ही दूसरे मकान में रहते हैं.