युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान: फेसबुक पर करता था प्रेरणादायक पोस्ट, बड़ा एथलीट बनने का था सपना...
फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार निवासी युवा एथलीट शुभम विश्वकर्मा ने ट्रेन से कटकर जान दे दी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार निवासी युवा एथलीट शुभम विश्वकर्मा ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. घटना होते ही सैकड़ो की संख्या में लोग उसके घर पहुच गए. नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा का इंटर का छात्र शुभम विश्वकर्मा एथलीट था और स्कूली स्तर पर नेशनल व स्टेट लेबल पर कई मेडल जीत चुका था. प्रतिदिन की भांति घर से अलसुबह अभ्यास के लिए दौड़ने के लिए निकला. सुबह करीब 6 बजे पिंडरा रोड हाल्ट (कनकपुर) के पास ट्रेन के कटकर जान दे दी. ट्रेन के आगे कूदने से उसका शरीर क्षत- विक्षत हो गया था.
शुभम को प्रतिदिन दौड़ते हुए देखने के चलते लोग उसे पहचान गए और परिवार के लोगों को सूचना दी. परिवार के लोगों ने पहचान के बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची फूलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. शुभम एक बेहतरीन एथलीट था. उसने इंटर तक की नेशनल स्तर पर गोल्ड जीता था और उसका सपना एक बड़ा एथलीट बनने का था. शुभम अपने फेसबुक पर हर जीत का फोटो डालने के साथ जोश भरने और लड़ने वाला प्रेरणादायक पोस्ट डालता था. ऐसे में क्यो आत्महत्या की यह लोगों के जेहन में प्रश्न उठता रहा.
शुभम के पिता हुबलाल की पिंडरा बाजार में हार्डवेयर की दुकान है और वह दो भाई और एक बहन के बीच दूसरे नम्बर पर था. उसके निधन पर पिंडरा बाजार में शोक का माहौल रहा. वही सूत्रों के मुताबिक हाल में ही गुजरात मे होने वाले दौड़ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. इससे पूर्व व जम्मू-कश्मीर, पटना और वाराणसी में भी वह दौड़ चुका है. वह 400 मीटर और 600 मीटर का तेज धावक था. शुभम विश्वकर्मा के कोच बबलू गिरी ने बताया इसके पूर्व वह यूपी में हुई दौड़ प्रतियोगिता में भाग न ले पाने के कारण इधर बीच तनाव में रहता था.