व्यासजी के तहखाने में होंगी प्रत्येक दिन पांच आरतियां, दालमंडी की बंद रही दुकानें...

व्यास जी के तहखाने में पूजा को लेकर जिले भर की फोर्स अलर्ट पर है. एलआईयू के साथ ही जिले के अफसर चप्पे-चप्पे पर तैनात है. चौकी प्रभारियों सहित थानेदारों संग एसीपी भी फूट पेट्रोलिंग कर रहे है.

व्यासजी के तहखाने में होंगी प्रत्येक दिन पांच आरतियां, दालमंडी की बंद रही दुकानें...

वाराणसी,भदैनी मिरर। व्यास जी के तहखाने में पूजा को लेकर जिले भर की फोर्स अलर्ट पर है. एलआईयू के साथ ही जिले के अफसर चप्पे-चप्पे पर तैनात है. चौकी प्रभारियों सहित थानेदारों संग एसीपी भी फूट पेट्रोलिंग कर रहे है. सभी को सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए है. वही, पूजा-पाठ शुरु होने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप दाल मंडी की दुकानें गुरुवार को बंद रही. हमेशा भीड़ वाली गलियों में सन्नाटा है, और पुलिस गश्त कर रही है. मिश्रित और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग है.

पांच बार होगी आरती

तहखाने में पूजा-पाठ , राग-भोग, आरती होने के बाद से ही श्रद्धालु बाहर से ही दर्शन करने लगे है. वहीं हर कोई कह रहा है कि "नंदी का इंतजार खत्म होगा". जिला जज डॉक्टर अजय कुमार विश्वेस की आदालत ने एक सप्ताह के भीतर व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ करने के लिए अनुकूल वातावरण बनाकर आरती पूजा करवाने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को दी थी. कुछ घंटे में ही जिला प्रशासन ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन करवा दिया. अब आरती का समय भी निर्धारित कर दिया गया है. व्यासजी के तहखाने में प्रतिदिन 5 आरतियां होंगी. जिसमें मंगला आरती सुबह 3:30 बजे, भोग आरती दोपहर 12 बजे, अपरान्ह आरती शाम 4 बजे,  सांयकाल आरती शाम 7 बजे और शयन आरती रात्रि 10:30 बजे होगी.

यह भी पढ़े: व्यास जी के तहखाने में पूजा होने से हिंदू पक्ष में उत्साह, हाईकोर्ट जा सकता है मुस्लिम पक्ष...

ज्ञानवापी मामले को लेकर बृहस्पतिवार को बजरडीहा, रेवड़ीतालाब और शिवाला क्षेत्र में पुलिस, पीएसी और थानेदार तैनात किए गए. बजरडीहा में पीएसी और गाजीपुर जौनपुर से सिविल पुलिस के जवानों को तैनात किया गया. जौनपुर से आये पुलिस उपाधीक्षक परमानन्द कुशवाहा, एसीपी भेलूपुर डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी, इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला फोर्स के साथ चकम्रण करते रहें. बजरडीहा को सात भाग में बांटकर फोर्स तैनात किया गया. रेवड़ीतालाब और शिवाला में एक प्लाटून पीएसी और बड़ी संख्या में सिविल पुलिस और उपनिरीक्षक और निरीक्षक तैनात किए गए है.