जमीन दिखाने के नाम पर मारपीट कर पैसे छीनने वाले आठ के खिलाफ दर्ज हुआ गैंगस्टर...

लंका पुलिस ने जमीन दिखाने के नाम पर अपने परिचित के घर बुलाकर बंधक बनाने और पैसे छीनने के मामले में आठ के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत किया है

जमीन दिखाने के नाम पर मारपीट कर पैसे छीनने वाले आठ के खिलाफ दर्ज हुआ गैंगस्टर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने जमीन दिखाने के नाम पर अपने परिचित के घर बुलाकर बंधक बनाने और पैसे छीनने के मामले में आठ के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत किया है. प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा की तहरीर पर  कर्जी, चैनपुर भभुआ (बिहार) निवासी रामानंद उपाध्याय, बड़ी बाजार मोहनिया (भभुआ) निवासी वीरेंद्र यादव, पुसौली कुदरा निवासी इरशाद, ककराबाद परसौली निवासी (भभुआ) मुमताज अली, कुदरा (भभुआ) निवासी रियाजु दर्जी, मोहनिया भभुआ निवासी पिंटू यादव, ज्योति पटेल उर्फ योगानंद और किशन यादव डुमरी थाना रामनगर वाराणसी के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

प्रभारी निरीक्षक लंका रामानंद उपाध्याय गैंग का सरगना है. यह मोहनिया निवासी गुलाब प्रसाद केशरी को ₹40 लाख रुपए में जमीन खरीदने के बाबत दिखाने के बहाने बुलाकर सामनेघाट इलाके में अपनी परिचित महिला के घर पर बुलाया और बंधक बना लिया. जहां उसकी पिटाई करके जबरन 4 लाख रुपए नगद और ₹ 10.4 लाख का चेक लिया था. इसमें छह आरोपी मौजूदा समय में जिला कारागार में निरुद्ध चल रहे हैं, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.