लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर अधेड़ ने किया सुसाइड, बेटे की मौत से थे अवसादग्रस्त...

सुदामापुर में अधेड़ ने कनपटी पर लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर अधेड़ ने किया सुसाइड, बेटे की मौत से थे अवसादग्रस्त...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सुदामापुर इलाके में 65 वर्षीय अधेड़ ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. परिजनों की सूचना मिलने पर भेलूपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया है.

बेटे की मौत के बाद चले गए डिप्रेशन में

सुदामापुर (भेलूपुर) में अनिल उर्फ आनंद मल्होत्रा (65) का मकान है. गुरुवार सुबह करीब आठ बजे उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना के बाद आनंद की पत्नी नैना और बहु रितु के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. आनंद मल्होत्रा के दो पुत्र थे, बड़ा बेटा विक्की और छोटा बेटा विक्रम था. बड़े बेटे की बहुत पहले ही मृत्यु हो गई थी, जबकि छोटे बेटे विक्रम की भी बीमारी से दो महीने पहले मौत हो गई. मृतक की पत्नी नैना ने बताया कि बेटे की मौत के बाद से काफी सदमे में रह रहे थे. 

मॉर्निंग टी के बाद खुद को कर लिया खत्म

मूल रूप से चौक थाना क्षेत्र के नीचीबाग के रहने वाले आनंद मल्होत्रा पिछले 20 साल से सुदामापुर में जमीन खरीद कर तीन मंजिला घर बनवाकर रहते थे. घर के अन्य हिस्से में किराएदार रहते हैं. परिवार में पैसे की कोई कमी नहीं थी. चौक में मृतक का बहुत बड़ा नारायण दास के नाम से कटरा है. जहां से लाखों रुपए महीने किराए मिलते है. दोनों बेटों की मौत के बाद वह काफी अवसाद ग्रस्त हो गए थे. परिवार में आनंद अपनी पत्नी नैना, मृतक बेटे विक्रम की पत्नी रितु और विक्रम की बेटी भारती संग रहते थे. बहू रितु ने बताया कि रोज की भांति "पापा जी गुरुवार सुबह उठे, नित्य कर्म करने के बाद मॉर्निंग टी पी". मॉर्निंग टी पीने के बाद वह कमरे में गए और लाइसेंसी पिस्टल से खुद को उड़ा लिया. गोली की आवाज सुनकर जब पत्नी और बहु भागकर आए तो पैरों तले से जमीन खिसक गई. घटना से न केवल परिवार के लोग बल्कि किरायेदार भी अचंभित थे.

घटना की हो रही जांच

गोली से खुदकर उड़ाने की घटना परिजनों ने पुलिस को दी. प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक अपने बेटे की मौत के बाद अवसाद ग्रस्त हो गए थे. जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया है. अन्य पहलुओं पर भी मामले की जांच की जा रही है.  फॉरेंसिक टीम ने पिस्टल को कब्जे में ले लिया है.