रविवार शाम अस्सी घाट पर लगेगा ख्यात कवियों का जमावड़ा, हरिअर महोत्सव पर दिग्गज करेंगे गुदगुदी...

अस्सी घाट पर रविवार शाम ख्यात कवियों का जमावड़ा लगेगा. रंगभूमि सोसाइटी की ओर से आयोजित हरिअर महोत्सव पर दिग्गज कवि जनता को हास्य के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे.

रविवार शाम अस्सी घाट पर लगेगा ख्यात कवियों का जमावड़ा, हरिअर महोत्सव पर दिग्गज करेंगे गुदगुदी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या यानि 4 जून को अस्सी घाट पर रंगभूमि सोसाइटी की ओर से हरिअर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी हरिअर महोत्सव समिति के अध्यक्ष जगदम्बा तुलस्यान ने दी. बताया की काशी की परंपरा के अनुरूप यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष होता आया है, जो इस वर्ष भी होगा. गंगा आरती के बाद यह कार्यक्रम साढ़े सात बजे शुरु होगा.

रंगभूमि संस्था के अनुराग मौर्या ने बताया की पर्यवारण संरक्षण के प्रति काशी के आम जन मानस को जागरुक करने हेतु मनोरंजन के माध्यम से सन्देश दिया जाता है. हरियाली से प्रेरित नाम हरिअर महोत्सव में इस वर्ष देश के जाने मने राष्ट्रीय कवि डॉ. विष्णु सक्सेना, दिनेश बावरा, सुदीप भोला, पद्मिनी शर्मा शामिल है, एवं कार्यक्रम का संचालन  जाने-माने काशी के ख्यात कवि डॉ. अनिल चौबे करेंगे. उन्होंने बताया की कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को रंगभूमि सोसाइटी की ओर से निःशुल्क पौध वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया जाएगा.