काशी: गंगा में नौका विहार का तय हुआ किराया, मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे नाविक...

नाविकों द्वारा अब काशी में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं से गंगा विहार के लिए मनमाना किराया नही वसूल सकेंगे.

काशी: गंगा में नौका विहार का तय हुआ किराया, मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे नाविक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नाविकों द्वारा अब काशी में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं से गंगा विहार के लिए मनमाना किराया नही वसूल सकेंगे.  नगर निगम प्रशासन ने गंगा में चलने वाली नावों का किराया तय कर दिया है. जिसके अनुसार अस्सी से नमोघाट आने और जाने का सफर नाव से 345 रुपये में तय कर सकेंगे. वहीं, ललिता घाट यानी गंगा द्वार से अस्सी घाट और नमोघाट आने जाने के लिए 175 रुपये खर्च करने होंगे. यह दर आज यानि शनिवार सुबह 8 बजे से प्रभावी कर दी गई है.

 
नगर आयुक्त शिपू गिरि ने बताया कि जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में पिछले दिनों नाविक संगठनों के साथ बैठक हुई थी. संगठनों से आपत्ति मांगी गई, फिर उसका तकनीकी परीक्षण कराया गया. ट्रायल रन सफल रहा तो दरें निर्धारित कर दी गईं. यह दरें आने व जाने दोनों तरफ के लिए हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि दशाश्वमेध घाट से गंगा द्वार के बीच अगर कोई यात्री नाव से अस्सी घाट या नमो घाट का सफर करता है तो उसे 175 रुपये किराया देना होगा. वहीं, मोटरबोट से आरती देखने के लिए दो घंटे का किराया 175 रुपये होगा. निर्धारित दरों का बोर्ड सभी घाटों पर लगाया जाएगा.

आने-जाने का प्रति व्यक्ति

345 रुपये - अस्सी घाट से नमो घाट तक
125 रुपये - हरिश्चंद्र घाट से मणिकर्णिका घाट तक

175 रुपये - गंगा द्वार (ललिता घाट) से अस्सी घाट तक
175 रुपये - गंगा द्वार (ललिता घाट) से नमो घाट तक

175 रुपये - मोटरबोट से आरती देखने के लिए दो घंटे का किराया प्रति व्यक्ति