#PHOTOS: ए सूरज देव जियते फूंक देबा का: सड़क से लेकर घाटों तक पसरा सन्नाटा, आसमान से बरसती आग और प्रचंड गर्मी ने किया लोगों को बेहाल...

देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में बीते कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप व लू का कहर लगातार जारी है. सुबह से ही गर्म हवाएं चलने लगी हैं. दिन की धूप पूरे बदन को झुलसा दे रही है. शाम को भी उमस और गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. हीट वेव ने लोगों को बेहाल कर रखा है.

#PHOTOS: ए सूरज देव जियते फूंक देबा का: सड़क से लेकर घाटों तक पसरा सन्नाटा, आसमान से बरसती आग और प्रचंड गर्मी ने किया लोगों को बेहाल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में बीते कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप व लू का कहर लगातार जारी है. सुबह से ही गर्म हवाएं चलने लगी हैं. दिन की धूप पूरे बदन को झुलसा दे रही है. शाम को भी उमस और गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. हीट वेव ने लोगों को बेहाल कर रखा है. वहीं बीते रविवार को पिछले सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए वाराणसी में अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पास पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. हमेशा गुलजार रहने वाले घाटों पर सन्नटा पसरा हुआ है, पशु-पक्षी से लेकर इंसान हर कोई गर्मी के कहर से बेहाल नजर आ रहा है. ज्यादातर लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं और जो निकल भी रहे है, उनकी इस कड़ी धूप में हालत पस्त हो जा रही है. राहत के लिए लोग पानी लस्सी तरल पदार्थ चीज़ो के सेवन करने के लिए दुकानों पर मौजूद दिखे. आइए एक नजर डालते है गर्मी और लू से बेहाल काशीवासियों की इन तस्वीरों पर...

देखें तस्वीरें