राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का पलटवार, कहा- 4 जून को रिजल्ट आएगा वो फटाफट...

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी दौरे पर है.

राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का पलटवार, कहा- 4 जून को रिजल्ट आएगा वो फटाफट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी दौरे पर है. आज उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान का पलटवार करते हुए कहा कि जब 4 जून को रिजल्ट आना शुरु होगा तो वो फटाफट लंदन और इटली भाग जाएंगे.

वहीं अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो 2014, 2017, 2019, 2022 हारे और इस बार 2024 भी हारने जा रहे है. अखिलेश बयानवीर है. धरातल पर उनके पास कुछ नहीं. उनके पास बस गुंडे माफिया है, जिनके खिलाफ हमारी सराकर कठोर कार्यवाई कर रही है. उनको लगता है इन गुंडो के बल पर वो लोकसभा चुनाव जीत सकते है तो ये मुंगेरी लाल के सपने है.

प्रधानमंत्री को लेकर उन्होंने कहा कि, एक तरफा मौहाल है. पूरा काशी मोदीमय है, काशी और मोदी जी में कोई अंतर ना है. जन-जन की आवाज है तीसरी बार फिर मोदी सरकार. इस बार 2014 और 2019 का रिकॅार्ड टूटेगा और भारी मतों से विजयी होंगे.