श्रावण और मुहर्रम को लेकर पुलिस कमिश्नर ने की बैठक, बोले- विवादित स्थानों को करें चिन्हित...
श्रावण मास और मुहर्रम को लेकर कमिश्नरेट पुलिस और बाहरी जनपदों से आए राजपत्रित अफसरों संग पुलिस कमिश्नर ने कैंप कार्यालय पर बैठक की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रावण मास और मुहर्रम त्यौहार को लेकर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने अपने कैंप कार्यालय पर मीटिंग की. इस दौरान मुहर्रम पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश देते हुए कहा की पिछले त्यौहारों पर विवादों के कारण और विवादित स्थल का अवलोकन कर पर्याप्त मात्रा में फोर्स की तैनाती करें. भीड़भाड़ वाले बाजारों, सर्राफा बाजारों में निरंतर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पिकेट लगाए जाने पर जोर दिया.
पुलिस कमिश्नर ने इस दौरान ऑपरेशन दृष्टि को लेकर निर्देशित किया की भीड़भाड़ वाले बाजारों, प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी कैमरे से कवर करवाएं. इसके लिए जरूरत पड़े तो व्यापारी संगठनों के साथ बैठक कर उन्हे जागरूक करें. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन का कनविक्शन पर जोर देते हुए कमिश्नरेट के सभी थानेदारों को निर्देश दिया की चिन्हित मुकदमों की कोर्ट में प्रभावी पैरवी करके अभियुक्तों को सजा दिलवाई जाए. इस दौरान उन्होंने आगामी G-20 की बैठक की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की.
बैठक में एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, डीसीपी मुख्यालय एवं वरूणा जोन अमित कुमार, डीसीपी गोमती जोन विक्रान्त वीर, डीसीपी यातायात एवं प्रोटोकॉल प्रबल प्रताप सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी एवं वाह्य जनपदों से आये हुए समस्त राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कमिश्नरेट के सभी थानेदार गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल प्रतिभाग किया.