प्रेमी युगल को धमकाकर पैसे की डिमांड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, खुद को साइबर सेल लखनऊ का बताता था अफसर...
मंडुवाडीह पुलिस ने लखनऊ साइबर सेल का अफसर बनकर प्रेमी युगल को धमकाकर पैसे की डिमांड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रेमी युगल को धमकाने वाला फर्जी लखनऊ साइबर सेल के अफसर को मंडुवाडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपित की पहचान प्रतापगढ़ के बाघसराय निवासी राहुल शुक्ला के रुप में हुई है. मंडुवाडीह पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार को एफसीआई गोदाम से गिरफ्तार किया है.
इंस्पेक्टर विमल मिश्र ने बताया कि आरोपित ने 11 जुलाई को एक युवती को कॉल किया. आरोपित खुद को लखनऊ साइबर सेल का अफसर बताकर धमकाकर पैसे की मांग कर रहा था. आरोप है की गिरफ्तार आरोपित युवती को धमकाते हुए कहा की प्रेमी से जब वह वीडियो कॉल पर बात कर रही थी उसका क्लिप उसके पास है जिसे वह वायरल कर देगा. इसके बदले में उसने युवती से उसकी अश्लील वीडियो, नग्न तस्वीरें और 15 हजार रुपये की मांग करने लगा.
युवती ने जब यह पूरी बात अपने प्रेमी को बताई तो उसने आरोपित से बात की. लेकिन आरोपित उसे भी धमकाने लगा. जिसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुताबिक गिरफ्तार आरोपित इसके पहले भी कई युवतियों को धमकाकर धन उगाही कर चुका है.