नगर आयुक्त ने दो कर्मचारियों को किया निलंबित, दायित्यों का निर्वहन न करने का आरोप...

नगर आयुक्त ने अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप में दो कर्मचारियों को निलंबित किया है.

नगर आयुक्त ने दो कर्मचारियों को किया निलंबित, दायित्यों का निर्वहन न करने का आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त शिपु गिरी ने दो कर्मचारियों को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

भेलूपुर जोन अंतर्गत नगवां सबजोन पर तैनात बबलू बेलदार को बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाकर बिना सूचना गायब रहने और कार्यों में लापरवाही बरतने और अन्य कर्मचारियों से झगड़ा फरसात करने के आरोप में नगर आयुक्त ने अनुशासनहीनता एवं गम्भीर आरोपों में कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत निलंबित किया है. 

वहीं, कांजी हाउस भोजूबीर से एक काली बछिया गायब होने की शिकायत पर जांच करवाने के बाद प्रभारी मवेशीखाना आलोक रंजन उपाध्याय द्वार गोलमोल जवाब देने से लापरवाही परिलक्षित हुई. प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थाना शिवपुर में भी आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र निर्गत कर दिया गया. प्रकरण में आलोक रंजन उपाध्याय, प्रभारी मवेशिखाना भोजूबीर को नगर आयुक्त द्वारा शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरते जाने एवं जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.