शरारतीतत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की, पुलिस ने समझा बुझाकर कराया शांत FIR दर्ज...

फूलपुर थाना क्षेत्र के देवराई गांव में अंबेडकर पार्क में स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा  तोड़ने का प्रयास हुआ है।

शरारतीतत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की, पुलिस ने समझा बुझाकर कराया शांत FIR दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। फूलपुर थाना क्षेत्र के देवराई गांव में अंबेडकर पार्क में स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा  तोड़ने का प्रयास हुआ है। वही पूरे फाउंडेशन को धराशाई कर दिया गया तथा मौके पर लगी सोलर लाइट को भी तोड़ दिया गया है। इसकी जानकारी बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमेश भारती ने अपने पार्टी से संबंधित सभी लोगों वह थाना फूलपुर को दी. मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक फूलपुर प्रवीण कुमार पहुंचे इसके पूर्व सन 2019 में यह प्रतिमा तोड़ दी गई थी उस समय ग्रामीणों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उस समय  शासन के द्वारा नई प्रतिमा लगाई गई थी विधायक के द्वारा लगाए गए सोलर लाइट को भी तोड़ दिया गया।

मौके पर कांग्रेसी राजीव राम राजू , बसपा के आशीष भदेवली, छोटेलाल पटेल, सुभाष पटेल, मोहन भारती, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. मौके पर इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया बुझाया वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय उदल ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ एक तहरीर थाना फूलपुर को दे दी है. वहीं उस चबूतरे को  बनवाने का कार्य भी शुरू हो गया. प्रवीण सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.