15 दिन के प्यार का THE END: पुराने प्रेमी संग मिलकर प्रेमिका ने उतारा मौत के घाट, पहले पिलाई शराब फिर ब्लेड से रेत दिया गला...
पंद्रह दिन के प्यार का खौफनाक अंत हुआ. पुराने प्रेमी पिंटू कुमार ठठेरा के साथ मिलकर प्रेमिका पूजा विश्वकर्मा ने ई-रिक्शा चालक संजय साहनी को शराब पिलाकर ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोटवां स्थित झाड़ियों में मिले ई - रिक्शा चालक कोनिया निवासी संजय साहनी की हत्या कर फेके गए शव का खुलासा आदमपुर पुलिस ने कर दिया. गुरुवार को डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मामले का गुरुवार दोपहर दो बजे खुलासा किया. बताया की प्रेम प्रसंग में यह हत्या की गई है. संजय साहनी की हत्या उसकी प्रेमिका अपने पुराने प्रेमी पिंटू के साथ मिलकर की है.
पास की रहने वाली एक युवती से था संपर्क
बुधवार सुबह झाड़ियों में मिले शव के बाद आदमपुर पुलिस जब जांच में जुटी तो सीसीटीवी फुटेज से मामला परत दर परत खुलता चला गया है. फुटेज के आधार पर जब पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि ई-रिक्शा चालक संजय साहनी अपने घर के पास रहने वाली एक युवती के संपर्क में था. संजय प्रेमिका के अलावा पिंटू को पहले से जानता था, जिसकी वजह से बुलाने पर आसानी से चला गया. मंगलवार को योजना के तहत दोनों संजय को साथ लेकर पड़ाव गए और शराब पिलाई. फिर दिन-भर इधर-उधर घूमते रहे. रात में पिंटू ने दोबारा शराब खरीदी और तीनों बसंत कॉलेज राजघाट से होते हुए कोटवा ग्राउंड की ओर गए और शराब पिलाने के बाद ब्लेड से संजय का गला रेत दिया.
15 दिन पहले से ही था संपर्क में
सोमवार से ही संजय के गायब होने के बाद उसके बड़े भाई संतोष ने आदमपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आशंका जताई की उसके साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है. मामले में जुटे लाटभैरव चौकी प्रभारी अंगद राय और उनकी टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो संजय एक युवक और युवती के साथ जाते दिखा.
युवती ने बताया की वह 15 दिनों से ही संजय के संपर्क में थी. विवाद होने पर वह गाली गलौज करता था, जिससे वह नाराज थी. युवती अपने पुरानी प्रेमी पिंटू के साथ मिलकर रास्ते से हटाने की योजना बनाई और ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी.
टीम में यह रहे शामिल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आदमपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक सूरज तिवारी, चौकी प्रभारी लाटभैरव अगद कुमार सिंह, चौकी प्रभारी हनुमान फाटक तरुण कुमार कश्यप, उप निरीक्षक प्रशिक्षु चन्दन कुमार, मुख्य आरक्षी ब्रम्हाशंकर राय, मुख्य आरक्षी संजय वर्मा, आरक्षी अजय विक्रम सिंह, महिला आरक्षी अंजू, महिला आरक्षी चाँदनी सोनकर शामिल रही.