खराब टायर की गोदाम में लगी आग ने लकड़ी के टाल को लिया जद में, भारी मशक्कत के बाद पाया गया काबू...

खराब टायर की गोदाम में रविवार भोर 4 बजे लगी आग ने पास के आरा मशीन में रखे लकड़ी के टाल को भी अपनी जद में ले लिया.

खराब टायर की गोदाम में लगी आग ने लकड़ी के टाल को लिया जद में, भारी मशक्कत के बाद पाया गया काबू...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आदमपुर के भदऊ चुंगी स्थित एचपी पेट्रोल पंप के समीप रविवार सुबह भोर में खराब टायर के गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते गोदाम में लगी आग इतनी विकराल हो गई की बगल में स्थित आरा मशीन में रखे लकड़ी के टाल को भी अपनी चपेट में लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया. 

वहीं, आग के विकराल रुप को देखते हुए आसपास के लोग सहम उठे. मौके की पहुंची पुलिस ने पहले पेट्रोल पंप की सुरक्षा को देखा. पहले फायर ब्रिगेड की चार गाडियां मौके पर पहुंची, लेकिन वह काफी नहीं रही. पुनः तीन गाड़ियों को मंगवाया गया, जिसके बाद भोर में चार बजे लगी आग को सुबह 6 के बाद बुझाया जा सका. वही आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

जनाकरी के मुताबिक खराब टायर का गोदाम दिल्ली निवासी व्यापारी किशोरी कुमार का है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया की इस गोदाम में अल सुबह आग लगने की सूचना हमें मिली थी. मौके पर पहुंचकर देखा गया तो आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और बगल में स्थित ओम सरदार की आरा मशीन को भी अपनी जद में ले चुकी थी, जिसमें पड़ी लकड़ियां धू-धू कर जल रहीं थीं. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टायर गोदाम को अवैध कारोबार की बात कही, लेकिन गोदाम से जुड़ा हर व्यक्ति बात करने से इंकार करता रहा.