दरोगा पर जानलेवा हमला करने के आरोपित पर FIR दर्ज, कुर्की के बाद भी नहीं हुआ कोर्ट में हाजिर...
रोहनिया के दरेखूं में दरोगा पर जानलेवा हमला करने के आरोपित के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का केस दर्ज किया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया के दरेखू गांव में लक्सा थाने पर तैनात दरोगा अजय यादव पर जानलेवा हमला कर सरकारी पिस्टल लूटने के आरोपित के खिलाफ रोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह की तहरीर पर समस्तीपुर (बिहार) के मोहद्दीनगर थाने के आनंदगोलवा निवासी लल्लन सिंह के
खिलाफ लिखा गया है.
बता दें, इस घटना को शासन ने संज्ञान में लिया था. इंस्पेक्टर ने बताया कि बीते फरवरी में कोर्ट के आदेश पर आनंदगोलवा में आरोपित के घर पर कुर्की की कार्रवाई की गई थी. कोर्ट में पेश होने के लिए डुगडुगी पिटवाई गई थी. इसके दो माह बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ. बता दें कि हमला और लूटकांड में लल्लन के अलावा उसके भाई रजनीश उर्फ बौवा और मनीष सिंह भी शामिल थे. बीते साल 21 नवंबर को बड़ागांव क्षेत्र में रजनीश और मनीष सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. जबकि लल्लन सिंह भाग निकला था. लल्लन सिंह पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है.