मानसिक विक्षिप्त अधेड़ का कुएं में मिला शव, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया...
रोहनिया के मोहनसराय पुलिस चौकी के दरेखू गांव में घर से एक दिन पहले लापता वीरेंद्र कुमार पटेल (42) की सोमवार को कुएं में शव मिला. शव की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी ने पुलिस को सूचित किया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। रोहनिया के मोहनसराय पुलिस चौकी के दरेखू गांव में घर से एक दिन पहले लापता वीरेंद्र कुमार पटेल (42) की सोमवार को कुएं में शव मिला. शव की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों को बुलवाया. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.
बदबू आने पर ग्रामीणों ने देखा
सोमवार को कुएं से बदबू आ रहा है. बदबू आने पर ग्रामीणों ने देखा तो एक शव दिखाई दिया. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों को बुलाया. ग्रामीणों के मुताबिक वीरेंद्र कुमार पटेल प्रतिदिन कुंए के चबूतरे पर बैठता था. रविवार देर शाम वह लापता हो गया था. परिजनों को उसकी तलाश कर रहे थे. ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त वीरेंद्र पटेल के रूप में की.
दिमागी हालत ठीक न थी
ग्रामीणों ने बताया कि युवक तीन भाइयों में तीसरे नम्बर का था. उसकी एक चार वर्ष की लड़की है. उसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं था. इलाज चल रहा था. चौकी प्रभारी मोहनसराय रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि युवक की पत्नी देई ने कार्रवाई से इनकार कर दिया. इस पर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.