रसूखदारों के थार जिप ने बाइक सवारों को रौंदा, दो नामजद सहित तीन के खिलाफ हत्या के प्रयास में FIR दर्ज...

वाराणसी के महमूरगंज में थार जिप ने रसूखदारों के थार जिप ने बाइक सवारों को रौंद दिया है. घटना के एक युवक आशुतोष जीवन और मौत से जूझ रहा है. भेलूपुर पुलिस ने दो नामजद सहित तीन के खिलाफ हत्या के प्रयास में प्राथमिकी दर्ज की है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के महमूरगंज आरपीएफ बैरक के समीप सामने से आ रही रसूखदारों की थार जिप ने सोमवार दोपहर बाइक सवरों को रौंद दिया. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. उधर घटना को लेकर भेलूपुर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है.

पुरानी है युवकों से रंजिश 

बजरंगनगर कॉलोनी चांदपुर के रहने वाले रामकुमार तिवारी के पुत्र आशुतोष तिवारी अपने साथी सारिक के साथ सोमवार दोपहर डेढ़ बजे महमूरगंज से पॉपुलर हॉस्पिटल की ओर अपनी बाइक व्यक्तिगत कार्य से से जा रहे थे. आशुतोष की मां ममता तिवारी द्वारा दी गई पुलिस को तहरीर के मुताबिक बाइक से दोनों मडुआडीह स्टेशन के समीप आरपीएफ बैरक के पास पहुँचे ही थे कि उसी समय विपरीत दिशा से अपनी चार पहिया गाड़ी लेकर आ रहे सृजन सिंह और मनोज सिंह निवासी जज कालोनी महमूरगंज वाराणसी जिसे सृजन सिंह चला रहा था पुरानी रंजिश के कारण मनोज नें इशारा करते हुए सृजन सिंह से अपनी गाड़ी को आशुतोष तिवारी को जान से मारने की नियत से उसकी मोटर साईकिल पर चढ़वा दिया. जिसमें मेरे पुत्र व उसका मित्र सारिक गाड़ी के नीचे दब गये जिससे दोनो को काफी गम्भीर चोटें आयी. दुर्घटना में आशुतोष तिवारी जीवन और मृत्यु से जूझ रहा है. पूरी घटना आस-पास के सीसी फुटेज में दर्ज हो गयी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

प्राथमिकी दर्ज कर टीम गठित

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया कि पूरे प्रकरण में घायल आशुतोष तिवारी की मां की तहरीर पर सृजन सिंह, मनोज सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 338, 337 और 279 में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस टीम गठित कर दी गई है.