11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से टेंट हाउस के कर्मचारी की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रख किया चक्काजाम, मुआवजे की मांग

रामनगर में करंट लगने से टेंट हाउस के कर्मचारी की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने बटाऊबीर मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं. 

11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से टेंट हाउस के कर्मचारी की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रख किया चक्काजाम, मुआवजे की मांग

वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर में करंट लगने से टेंट हाउस के कर्मचारी की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने बटाऊबीर मार्ग पर मुआवजे की मांग को लेकर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. मौके पर बड़ी संख्या में लोगो के पहुँचने की सूचना पर एसपी कोतवाली पहुंचे और धरना समाप्त करवाने की कोशिश की लेकिन वह लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े रहे. 

रामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर त्रिपोलिया तिराहा राम जानकी मंदिर में शनिवार को भंडारा होने वाला था. मंदिर के पुजारी महंत अंकित दास ने टेंट हाउस के मालिक विशंभर पटेल को टेंट लगाने के लिए ऑर्डर दिया था. इसी ऑर्डर के मद्देनजर टेंट हाउस का मिस्त्री छोटक कनौजिया पुत्र शोभर कनौजिया निवासी वटाऊवीर छत के ऊपर टेंट हाउस का टेंट लगा रहा था. इसी दौरान वह छत के बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के खुले तार की चपेट में आ गया. जिससे वह छत से नीचे गिर पड़ा और सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई. 

जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली परिजनों के साथ आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. रोड जाम की सूचना मिलते ही एसीपी कोतवाली कई चक्रों में वार्ताकार परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने. परिजन शव को सड़क पर रखकर विलाप करने लगे. परिजनों का आक्रोश बढ़ता देख मौके पर एसडीएम सदर और एसीपी भेलूपुर थाना लंका की फोर्स के साथ पहुंचे. उसके बाद एडीसीपी काशी नीतू कात्यान भी पहुंची. मौके पर पहुंचे एसडीएम सार्थक अग्रवाल ने लिखित आश्वासन दिया कि सरकार की योजना के अनुसार जो भी आर्थिक सहायता मिलती है उसे समय रहते लाभ दिया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि मृतक की छोटी तीन पुत्रियां है. परिवार के लोगों द्वारा आवास की अतिआवश्यकता बताई गई है. मृतक के परिवार में कोई और कमाऊ व्यक्ति नहीं है. एसडीएम के आश्वासन पर परिजनों ने जाम समाप्त कर शव को पुलिस को सौंपा.