सरकार व संगठन मामले में केशव मौर्य ने फिर दिया बड़ा बयान, वाराणसी में विपक्षियों को लिया आड़े हाथों, 2029 तक की कर दी भविष्यवाणी!
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान वह सर्किट हाउस के बाहर मीडिया से बातचीत की. नजूल भूमि बिल पर मचे घमासान पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भूमि बिल विधानसभा से पास होकर विधान परिषद में आया है और वह प्रवर समिति को भेजा गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान वह सर्किट हाउस के बाहर मीडिया से बातचीत की. नजूल भूमि बिल पर मचे घमासान पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भूमि बिल विधानसभा से पास होकर विधान परिषद में आया है और वह प्रवर समिति को भेजा गया है. अब प्रवर समिति उसे पर विचार करके जो निर्णय होगा उसे प्रदेश और सदन अवगत होगा. यह कोई बाहर विचार व्यक्त करने का विषय नहीं है.
वर्ष 2029 तक सपा का कोई संभावना नहीं
भाजपा के नेताओं द्वारा विरोध करने के सवाल पर कहा कि केवल समाजवादी पार्टी जो समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है जिसको सफाचट होने वाला समय आ गया है जो झूठ बोलकर गुमराह करके कुछ सीटें हमसे जीतने में कामयाब हो गए है, वह दुष्प्रचार करते है. उनके पास न तो कोई मुद्दा है और न ही कोई काम है. वह बेरोजगार है. उनका न तो वर्ष 2027, 2029, 2032 और न ही 2029 में कोई संभावना है. वह सपने देखते रहेंगे मुंगेरीलाल की तरह जो हकीकत नहीं होती.
गुंडा,माफिया और दंगाईयों से है रिश्ता
समाजवादी पार्टी पीडीए के नाम पर धोखा दे रही है. ब्राह्मणों के नाम पर भी धोखा दे रही है. सपा ब्राम्हणों की हो सकती है क्या? वह पिछड़ों की, दलितों की, आदिवासियों की सपा सगी हो सकती है क्या? उसका रिश्ता गुंडो से, अपराधियों से, माफियाओं से, दंगाइयों से है. वह अच्छे लोगों का साथ नहीं बर्दाश्त कर सकती. वह गुमराह करके सोचते हैं कि एक बार धोखा दे दिए है जनता को तो बार-बार दे देंगे तो अबकी जनता इनको समझा देगी.
सदन में अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर विपक्ष के हमलावर होने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव खुद प्रेस वार्ता में पत्रकारों की जाति पूछते है. उसके बाद वह संसद में खड़े होकर के ऐसे बोल रहे हैं जैसे लगता है उन्होंने कभी जाति देखी नहीं, जाति पूछी नहीं. लेकिन अनुराग ठाकुर ने किसी का नाम नहीं लिया, उन्होंने कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं, वह जाति जनगणना की बातें करते है. सदन की कार्रवाई में मिर्ची तो तब लगनी चाहिए जब किसी का नाम हो. जब नाम नहीं लिया और मिर्ची लगी इसका मतलब ' चोर की दाढ़ी में तिनका'. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आगे कहा कि "कांठ की हाड़ी बार बार नहीं चढ़ती" सपा और कांग्रेस को जो सफलता मिल गई है वह अखिलेश यादव जी और राहुल गांधी जी की जोड़ी की सबसे बड़ी सफलता है. अब जनता जवाब देगी.
संगठन हमेशा बड़ा
संगठन के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगठन के माध्यम से चुनाव लड़ा जाता है. चुनाव जीतने पर सरकार बनती है, संगठन और सरकार के मध्य जब संगठन के बैठक का विषय आता है तो उसमें संगठन बड़ा होता है और सरकार में संगठन से भेजे गए व्यक्ति होते है. कहा कि यदि मैं भी संगठन का आदमी न होता तो यूपी का उपमुख्यमंत्री न होता. कहा कि योगी जी के नेतृत्व में पूरे देश में यूपी की सरकार मजबूत है.