हरदोई में वकील की हत्या पर बोले अधिवक्ता विकास सिंह, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

हरदोई जिले में बीच शहर सरेशाम वकील की हत्या को लेकर बनारस के अधिवक्ताओं में भी काफी आक्रोश है. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी खुलेआम घूम रहे है और पुलिस अवैध वसूली और घूस लेने में व्यस्त है. हरदोई की घटना इसी का अंजाम है

हरदोई में वकील की हत्या पर बोले अधिवक्ता विकास सिंह, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

वाराणसी, भदैनी मिरर। हरदोई जिले में बीच शहर सरेशाम वकील की हत्या को लेकर बनारस के अधिवक्ताओं में भी काफी आक्रोश है. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी खुलेआम घूम रहे है और पुलिस अवैध वसूली और घूस लेने में व्यस्त है. हरदोई की घटना इसी का अंजाम है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग किया कि वह जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे और मृतक परिवार को मुआवजा प्रदान करें.

अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा इस मामले को लेकर यूपी बार काउंसिल को भी गंभीर निर्णय लेने चाहिए, जिससे अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिवक्ता काफी दिनों से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे है, लेकिन प्रदेश सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार अधिवक्ताओं के हित के लिए कोई भी ठोस निर्णय नही ले रही। जिससे अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है, यदि जल्द से जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं हुआ और हरदोई में साथी अधिवक्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी व परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया तो अधिवक्ता व्यापक आंदोलन को बाध्य होंगे.