रविदासघाट पर स्नान के दौरान चायविक्रेता का इकलौता बेटा डूबा, तालाश जारी
गंगा में आए बाढ़ के बाबजूद कुछ लोग लापरवाही बरत रहे है. इसका खामियाजा अभी अब सामने आने लगा है. लंका के रविदास घाट पर स्नान के दौरान 12 वर्षीय किशोर डूब गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा में आए बाढ़ के बाबजूद कुछ लोग लापरवाही बरत रहे है. इसका खामियाजा अभी अब सामने आने लगा है. लंका के रविदास घाट पर स्नान के दौरान 12 वर्षीय किशोर डूब गया है. डूबे किशोर के साथियों ने जब इसकी जानकारी परिजनों को दी तो रो-रोकर बुरा हाल है. उधर मौके पर पहुंची पुलिस एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश करवा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से कलकत्ता (बंगाल) के रहने वाले सर्वजीत वाराणसी के नगवां में ओमप्रकाश चौहान के मकान में किराए पर पत्नी लक्ष्मी विश्वास और बेटा सबूत के साथ रहते है. सर्वजीत घाट पर घुमघुमकर चाय बेचते है.
उनका इकलौता पुत्र सबूत (12) अपने दो दोस्तों संग शुक्रवार को रविदास घाट पहुंचा और स्नान करने लगा. जलस्तर बढ़ने से सबूत को अंदाजा नहीं मिला और गहरे पानी में समां गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों से किशोर की तलाश करवा रही है.