3 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा में बढ़ाव जारी, NDRF के अलावा PAC और जल पुलिस को रखा गया अलर्ट पर...

बढ़ते गंगा के जलस्तर और वरुणा नदी में उलट प्रवाह के कारण तटवर्ती इलाकों के मकान तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. लोगों की निगाहें गंगा पर टिकी है. बाढ़ से पीड़ित परिवार राहत शिविरों में पहुंचने लगे है.

3 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा में बढ़ाव जारी, NDRF के अलावा PAC और जल पुलिस को रखा गया अलर्ट पर...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बढ़ते गंगा के जलस्तर और वरुणा नदी में उलट प्रवाह के कारण तटवर्ती इलाकों के मकान तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. लोगों की निगाहें गंगा पर टिकी है. बाढ़ से पीड़ित परिवार राहत शिविरों में पहुंचने लगे है. शुक्रवार की सुबह केंद्रीय जल बोर्ड के मुताबिक गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. वाराणसी में चेतावनी बिंदू 70.262 मीटर है तो वहीं गंगा इस समय 70.86 मीटर पर बह रही है. वाराणसी में खतरा बिंदु 71.262 मीटर है.

गंगा के विकराल रुप को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारी पूरी कर चुका है. घाट किनारे के थानों की पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए है. पुलिस ने निजी नावों को मदद के लिए लगाया है. पीएसी 34वीं और 36वीं वाहिनी के बाढ़ राहत दस्ता ने भी निगरानी बढ़ा दी है.