जिला जेल का औचक निरीक्षण: डेंगू से बचाने के लिए फॉगिंग के निर्देश, पहले से बेहतर हुई व्यवस्थाएं...
चौकाघाट स्थित जिला जेल का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया. बिना किसी पूर्व सूचना के जिला जज डॉ. अजय कुमार विश्वेस, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम जिला कारागार पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। चौकाघाट स्थित जिला जेल का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया. बिना किसी पूर्व सूचना के जिला जज डॉ. अजय कुमार विश्वेस, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम जिला कारागार पहुंचे. जैसे ही अफसरों की गाड़ी जेल के द्वार पर रुकी जेल प्रशासन के पसीने छूट गए. घंटे भर चले इस औचक निरीक्षण में अफसरों ने पुरुष, महिला बैरकों, अस्पताल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद बाहर निकले जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया की यह रुटीन चेकिंग थी. घंटे भर चले निरीक्षण में पूर्व की अपेक्षा इस बार व्यवस्थाएं बेहतर मिली जिसकी प्रशंसा की गई. डीएम ने बताया की चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है. पहले से जेल की व्यवस्थाएं बेहतर हुई है. जेल में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है, जेल में रंगाई का भी कार्य जारी है, साथ ही बंदियों द्वारा दीवारों पर सुंदर कलाकृति उकेरी गई है.
डीएम ने कहा की आगामी दिनों में विभिन्न धर्मों के त्यौहारों में सद्भाव बना रहे. व्यवस्थाएं सुदृण बनी रहे इसके लिए जिला जेल प्रशासन को कहा गया है. इन दिनों डेंगू का खतरा बढ़ा है इसलिए कैदियों को मच्छरों से बचाने के लिए फॉगिंग के लिए निर्देश दिया गया है.