BHU: ABVP छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पर किया प्रदर्शन, स्ट्रीट लाइट्स और सीसीटीवी कैमरे ठीक कराने और दुकानदारों द्वारा मूल्य निर्धारण की मांग...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में विद्यार्थियों की सुरक्षा, दुकानों पर खाद्य सामग्री के मूल्य निर्धारित करने समेत कई मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में विद्यार्थियों की सुरक्षा, दुकानों पर खाद्य सामग्री के मूल्य निर्धारित करने समेत कई मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है की विश्वविद्यालय परिसर में सुधार की कोई सार्थक पहल होती दिखाई नहीं दे रही ही है. रात में विश्वविद्यालय परिसर में अवांछनीय तत्त्वों का आवागमन शुरु हो जाता है.
इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री काशी प्रांत साक्षी सिंह ने बताया की विश्वविद्यालय परिसर में आए दिन हो रही अव्यवस्था और असुरक्षा को लेकर आज हम एबीवीपी के छात्र यहां एकत्रित हुए हैं। उन्होंने बताया की विश्वविद्यालय परिसर में यदि सुरक्षा की बात की जाय तो दूर दूर तक कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। हर रोज रात्रि 10 बजे के बाद परिसर में अवांछनीय तत्वों का आवागमन शुरू हो जाता है जिसके कारण आए दिन कोई न कोई घटना घटित होती रहती है।
इसके साथ ही दुकानों पर भी खाद्य सामग्रियों के मनमाने दाम दुकानदारों द्वारा लिए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय परिसर है या बाजारीकरण का स्थान। जहां एक ओर सरकार द्वारा छात्र हित में नई नई शिक्षा नीति लाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के हित में रेट लिस्ट तक जारी करने में अस्मार्थ्य है।
साक्षी ने बताया की परिसर में जगह जगह लगाई गई स्ट्रीट लाइट्स और सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े हैं जिसके कारण छात्राओं को रात्रि में असुरक्षा महसूस होती है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग किया की परिसर में अवांछनीय तत्वों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाय, साथ ही दुकानों के बाहर रेट लिस्ट जारी किया जाय व खराब पड़े स्ट्रीट लाइट्स और सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कराए जाएं।