आशनाई के चक्कर में हुई थी चाकू गोदकर श्रवण राजभर की हत्या, लंका पुलिस ने नाबालिग संग तीन को किया गिरफ्तार...

लंका के मलहिया बबुरहनी गायत्री नगर अण्डर पास हाइवे के पास चाकू गोदकर श्रवण राजभर के निर्मम हत्या के मामले में लंका पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है.

आशनाई के चक्कर में हुई थी चाकू गोदकर श्रवण राजभर की हत्या, लंका पुलिस ने नाबालिग संग तीन को किया गिरफ्तार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका के मलहिया बबुरहनी गायत्री नगर अण्डर पास हाइवे के पास चाकू गोदकर श्रवण राजभर के निर्मम हत्या के मामले में लंका पुलिस ने कमलेश उर्फ कुमेश राजभर  निवासी मलहिया थाना लंका, योगेश्वर राजभर उर्फ राजा राय उर्फ बंगाली निवासी महलिया थाना लंका और एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है. इसका खुलासा डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने शनिवार दोपहर दो बजे अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर की. बताया की पकड़े गए तीनों आरोपियों में एक नाबालिग है. घटना के पीछे आशनाई का मामला प्रकाश में आया है. तीनों की गिरफ्तारी विश्व सुंदरी पुल के नीचे गंगा सरोवर के पास से हुई है.

लड़की के चक्कर में चाकुओं से गोदा

डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने बताया की इस घटना के खुलासे के लिए एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. घटना के अनावरण में लगी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के लोगों व ग्रामवासी, मृतक के परिजनों से पूछताछ, इलेक्ट्रानिक सर्विलान्स और मुखबिर से सूचना एकत्रित किया तो पाया गया कि मृतक श्रवण राजभर का सम्बन्ध गाँव के ही एक लड़की से था. उसी लड़की से घटना में संलिप्त आरोपी कमलेश कुमार उर्फ कुमेश राजभर का भी सम्बन्ध था. कमलेश उर्फ कुमेश को उस लड़की से श्रवण राजभर का सम्बन्ध होने से गहरी आपत्ति थी जिसके लिए उसे रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने साथियों योगेश्वर राजभर उर्फ राजा राय उर्फ बंगाली व 1 अन्य नाबालिग आरोपी के साथ मिलकर श्रवण राजभर को मारने की योजना बनायी. योजना के अनुसार कमलेश उर्फ कुमेश घटना के दो दिन पहले श्रवण राजभर को मलहिया पुलिया के नीचे शराब पीने के बहाने बुलाया था, लेकिन किसी कारण से उस दिन घटना को अंजाम नही दे सका. फिर दो दिन बाद 8 मार्च 2022 को कमलेश राजभर उर्फ कुमेश अपने साथियों के साथ शराब पीने व पार्टी करने के लिए श्रवण राजभर को मलहिया पुलिया के पास बुलाया. उसके बुलाने पर श्रवण राजभर स्कूटी से मलहिया पुलिया के पास आकर बबुरहनी के पास अपनी स्कूटी जैसे ही खड़ी किया कुमेश राजभर व उसके साथियों ने पेट में चाकू मारकर व गला रेतकर उसकी हत्या कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त 1 चाकू, आरोपियों के खून से सने कपड़े बरामद किया है.

खुलासा करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह थाना लंका, निरीक्षक अपराध सहजानन्द श्रीवास्तव, थाना लंका, चौकी प्रभारी रमना अमित कुमार राय, दरोगा विजय कुमार सिंह, क्राइम टीम, मुख्य आरक्षी नागेन्द्र यादव, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी मनोज कुमार सिंह, आरक्षी आशीष तिवारी आरक्षी रामशंकर शामिल रहे.